वर्तमान समय में लोग आधुनिकता (Digitalization) की तरफ अपना रूख कर रहे हैं. इसी क्रम में कुछ माह पहले गोरखपुर के बुद्धा इंस्टीट्यूट में बीआईटी के मैकेनिकल विभाग (Mechanical Department) के अंतिम वर्ष के 4 छात्र (अभिषेक मल्ल, अपेक्षा सिंह, शिवानी सिंह और गजेंद्र पांडेय) ने अपने गाइड धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कृषि कार्यों करने हेतु कम लागत (Low investment) में एक ऐसे ट्रैक्टर बनाया था.
जिसकी सहायता से किसान बहुत ही कम समय में आसानी से खेत की जुताई कर पाएंगे. छात्रों ने इस मॉडल का नाम मिनी ट्रैक्टर (Mini Tractor) रखा था.
क्या है मुख्य मकसद (What is the main purpose)
इस ट्रैक्टर को तैयार करने के पीछे उनका मुख्य मकसद किसानों को कम लागत में ज्यादा खेती करवाना और मुनाफा देना है.
मिनी ट्रैक्टर में कितना आया कुल खर्च (How much did the total cost of the mini tractor)
इस मिनी ट्रैक्टर को तैयार करने में कुल खर्च 25 से 30 हजार रुपए तक आया है.
एक एकड़ पर होगा 90 रुपए खर्च (90 rupees will be spent on one acre)
-
इस मिनी ट्रैक्टर की सहायता से किसान आसानी से 1 लीटर पेट्रोल में लगभग आधा एकड़ खेत की जुताई कर सकेंगे.
-
छात्रों के अनुसार, इस मिनी ट्रैक्टर से अगर आप एक बीघा खेत जोतते हो तो आपको सिर्फ 90 रुपए खर्च आएगा. वहीं अगर किसान दूसरे ट्रैक्टर से एक बीघा खेत की जुताई करते है तो लगभग 400 से 500 रुपए खर्च आता है. इस ट्रैक्टर की मदद से किसानों की बचत होगी और वे कम निवेश में ज्यादा मुनाफा अर्जित कर सकेंगे.
क्या है फीचर्स (What are the features)
-
इस मिनी ट्रैक्टर को बहुत ही आसानी से खेतों और बगीचों में ले जाया जा सकता है.
-
इस मिनी ट्रैक्टर के जरिये किसान कम क्षेत्रफल वाले खेतों के चारो तरफ के किनारों को भी आसानी से जोत सकेंगे.
-
इस ट्रैक्टर में 135CC का पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) फिट किया गया है, जिसका पॉवर 13hp है.
राष्ट्रीय स्तर पर मिला इसे दूसरा स्थान (It got second place at national level)
इस मिनी ट्रैक्टर के मॉडल को आईआईटी (IIT) बीएचयू (BHU) में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्तर (National Level ) के मॉडल प्रतियोगिता में दूसरा बेहतर मॉडल चुना गया. इसके अलावा छात्रों को ट्रॉफी के साथ -साथ 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया. इस मिनी ट्रैक्टर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप सीधे बीआईटी(BIT) गोरखपुर से सीधा संपर्क कर सकते हैं.