सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 14 February, 2024 11:47 AM IST
Massey Ferguson 9500 4WD Tractor Price 2024

Massey Ferguson 9500 4WD Tractor: मैसी फर्ग्यूसन एक प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है, जो भारतीय कृषि मशीनरी क्षेत्र में विख्यात है. कंपनी को विश्वभर में अपने एडवांस ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के लिए पहचाना जाता है. मैसी फर्ग्यूसन की शुरूआत 1953 में की गई थी और वर्तमान में भारतीय मार्केट में कंपनी के 50 से अधिक ट्रैक्टर उपलब्ध है. यदि आप खेती के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यू डी ट्रैक्टर को चुनना काफी अच्छा निर्णय हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर अधिक लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है और इसमें 58 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 2700 सीसी इंजन दिया गया है.

आइये कृषि जागरण की इस पोस्ट में Massey Ferguson 9500 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं (Massey Ferguson 9500 4WD Specifications)

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको 2700 सीसी में 3 सिलेंडर के साथ SIMPSONS SJ327E TIII A Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 58 HP पावर उत्पन्न करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावार 55 HP है, जो लगभग सभी प्रकार के कृषि उपकरणों को संचालित करने के लिए इसे पर्याप्त बनाती है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में आपको 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग आप लंबे समय तक खेती के सभी काम पूरे कर सकते है.

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2050 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2660 किलोग्राम है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर को   3914 MM लंबाई और 1850 MM चौड़ाई के साथ 1972 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 379 MM रखा है.

ये भी पढ़ें : 50 HP श्रेणी में सुपर पावर और परफॉर्मेंस वाला ट्रैक्टर, उठा सकता है 1650 किलो तक वजन

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी के फीचर्स (Massey Ferguson 9500 4WD Features)

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 8 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस मैक्सी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में Dual क्लच आता है और इसमें Comfimesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की 31.3 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 12.9 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है.

मैसी फर्ग्यूसन 9500 ट्रैक्टर फोर व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 9.50 x 24 फ्रंट टायर और रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Live 6 Spline Single Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ आती है, जो 540 RPM @ 1790 ERPM उत्पन्न करती है.

मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी की कीमत (Massey Ferguson 9500 4WD Price 2024)

भारत में Massey Ferguson कंपनी ने अपने इस मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 11.24 लाख से 11.55 लाख रुपये रखी है. मैसी फर्ग्यूसन 9500 4WD ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने Massey Ferguson 9500 4WD Tractor के साथ 4 साल की वारंटी देती है.

Massey Ferguson 9500 4WD Tractor से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 भारत में मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत क्या है?

Ans. मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 11.24 लाख से 11.55 लाख रुपये है.

Q.2 मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता क्या है?

Ans. मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2050 किलोग्राम रखी गई है.

Q.3 मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की इंजन क्षमता क्या है?

Ans. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में 2700 सीसी, 3 सिलेंडर में SIMPSONS SJ327E TIII A Water Cooled इंजन आता है, जो 58 HP पावर जनरेट करता है.

Q.4 मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की ईंधन क्षमता क्या है?

Ans. कंपनी का यह ट्रैक्टर 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक के साथ आता है.

Q.5 मैसी फर्ग्यूसन 9500 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans मैसी फर्ग्यूसन ने अपने इस ट्रैक्टर को 1972 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.

 

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: massey ferguson 9500 4WD Tractor 58 HP tractor with 2050 KG lifting capacity know price and features
Published on: 14 February 2024, 11:52 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now