Massey Ferguson 8055 Magnatrak Tractor: अगर आप एक किसान है और खेती को सुगम बनाने के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर की तलाश में है, तो यह पोस्ट आप ही के लिए है. आज हम आपके लिए किसानों के बीच सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टरों में से एक मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. मैसी फर्ग्यूसन कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी ट्रैक्टरों की बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए पहचानी जाती है. मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है, जिसे एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूल एफिशीएंट टेक्नोलॉजी में निर्मित किया गया है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक की विशेषताएं
मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर में आपको 3300 CC क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर और 200 NM टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिए गए है. मैसी फर्ग्यूसन के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 46 HP है और इसके इंजन से 2200 RPM उत्पन्न होता है. इस 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है, जिससे अधिक फसल की ढुलाई की जा सकती हैं. मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर का कुल वजन 2240 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3460 MM लंबाई और 1800 MM चौड़ाई के साथ 2000 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 430 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 3300 सीसी में 49 एचपी का सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स
मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक के फीचर्स
मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियरबॉक्स आता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dual टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें आपको Comfimesh (Fully Constant Mesh) टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में RPTO टाइप पावर टेकऑफ आती है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स देती है, जो फिसलन भरी सतह पर भी टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक की कीमत
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 8055 मैग्नाट्रैक ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 10.27 लाख से 10.81 लाख रुपये रखा गया है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.