Massey Ferguson 7250 Power Up Tractor: भारत में ट्रैक्टर निर्माताओं में एक बड़ा नाम मैसी फर्ग्यूसन कंपनी का भी है. कंपनी के ट्रैक्टर खेती के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं. इनमें काफी अच्छा खासा माइलेज और अधिक लोडिंग क्षमता मिल जाती है. अगर आप भी खेती को सुगम बनाने के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. मैसी फर्ग्यूसन का यह ट्रैक्टर 50 HP पावर के साथ 2100 आरपीएम जनरेट करने वाले 2700 CC इंजन के साथ आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Massey Ferguson 7250 Power Up Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप की विशेषताएं (Massey Ferguson 7250 Power Up Specifications)
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर में आपको 2700 CC सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2100 आरपीएम उत्पन्न करने वाला इंजन के साथ आता है. मैसी फर्ग्यूसन के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44 HP है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 34.87 kmph फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2045 किलोग्राम रखा गया है. इस ट्रैक्टर को 1930 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : खरपतवार नियंत्रण करने वाले 5 कृषि उपकरण, जानिए इनका उपयोग और कीमत
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप के फीचर्स (Massey Ferguson 7250 Power Up Features)
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस ट्रैक्टर में Dual क्लच दिया गया है और इसमें Comfimesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. मैसी फर्ग्यूसन के इस ट्रैक्टर में आपको 60 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी की यह ट्रैक्टर RPTO पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 RPM @ 1735 ERPM जनरेट करती है. Massey Ferguson 7250 Power Up ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है और इसमें 6.00 X 16 / 7.5 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 / 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है.
मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप की कीमत (Massey Ferguson 7250 Power Up Price)
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 7250 पावर अप ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.70 लाख से 8.16 लाख रुपये रखी गई है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस अलग अलग राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. मैसी फर्ग्यूसन कंपनी अपने इस Massey Ferguson 7250 Power Up ट्रैक्टर के साथ 2100 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.