Massey Ferguson 2635 Tractor: मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर भारतीय किसानों की पहली पंसद बने हुए है. देश के अधिकतर किसान खेती का काम करने के लिए मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर का इस्तेमाल करते हैं. कंपनी ने अपने ट्रैक्टर्स को एडवांस फीचर्स के साथ पेश करती है, जो खेती के काम आसान बनाने में किसानों की मदद करते हैं. मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाला इंजन के साथ आते हैं, जो कम तेल खपत में ज्यादा काम कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 2635 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 75 एचपी पावर जनरेट करने वाले 3600 सीसी इंजन में आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Massey Ferguson 2635 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
मैसी फर्ग्यूसन 2635 की विशेषताएं (Massey Ferguson 2635 Specifications)
मैसी फर्ग्यूसन 2635 ट्रैक्टर में आपको 3600 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में SIMPSONS T III A TSJ436, Coolant cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 75 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 63.8 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. यह ट्रैक्टर 85 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. मैसी फर्ग्यूसन 2635 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2145 किलोग्राम रखी गई है और इसमें CAT-2 थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल 3490 किलोग्राम है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर को 4107 MM लंबाई, 2093 MM चौड़ाई और 2394 MM ऊंचाई के साथ 2245 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
मैसी फर्ग्यूसन 2635 के फीचर्स (Massey Ferguson 2635 Features)
मैसी फर्ग्यूसन 2635 ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों पर स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 12 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है. इस ट्रैक्टर में Split Torque क्लच दिया गया है और इसमें Partial Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह पर भी टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर की 33.6 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 11.9 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. यह ट्रैक्टर IPTO पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 RPM @ 1790 ERPM उत्पन्न करती है. मैसी फर्ग्यूसन 2635 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 12.4 X 24 फ्रंट टायर और 18.4 X 30 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
मैसी फर्ग्यूसन 2635 की कीमत (Massey Ferguson 2635 Price)
भारत में मैसी फर्ग्यूसन 2635 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 15.03 लाख से 16.64 लाख रुपये रखा गया है. इस मैसी फर्ग्यूसन 2635 ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस Massey Ferguson 2635 Tractor के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.