नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 25 April, 2024 4:01 PM IST
ये हैं स्मार्ट खेती के लिए स्मार्ट ट्रैक्टर - MF 245 SMART Tractor

Massey Ferguson 245 SMART Tractor: भारतीय किसानों के बीच मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के ट्रैक्टर अपनी बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए पहचाने जाते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर शक्तिशाली इंजन के साथ आते हैं, जो खेतीबड़ी में दमदार परफॉर्मेंस देते हैं. मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर फ्यूल एफिसीएंट टेक्नोलॉजी में निर्मित किए जाते हैं, जिससे कम तेल खपत में खेती के अधिक काम किए जा सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 46 एचपी पावर जनरेट करने वाले 2700 सीसी इंजन दिया गया है.

आज हम आपको कृषि जागरण की इस पोस्ट में Massey Ferguson 245 SMART Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट की विशेषताएं (Massey Ferguson 245 SMART Specifications)

मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर में आपको 2700 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में SIMPSONS S325.5 TIII A इंजन देखने को मिल जाता है, जो 46 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Wet Type 3-Stage टाइप एयर फिल्टर दिया है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 39 एचपी है, जिससे लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित किया जाता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 47 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है और इसमें Draft,position and response control Links fitted with Cat 2 थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर कुल वजन 2000 किलोग्राम रखा गया है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर को 3505 MM लंबाई, 1660 MM चौड़ाई और 2200 MM ऊंचाई के साथ 1935 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: मॉडर्न खेती के लिए 50 एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर, शक्तिशाली इंजन और आधुनिक फीचर्स से लैस

मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट के फीचर्स (Massey Ferguson 245 SMART Features)

मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर में आपको Manual / Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 10 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में Dual टाइप क्लच आता है और इसमें Partial constant mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. यह ट्रैक्टर 32.4 kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. इस मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर में Oil immersed Multi Disc टाइप ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 14.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.

मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट की कीमत (Massey Ferguson 245 SMART Price)

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.43 लाख से 7.89 लाख रुपये रखी गई है. इस मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Massey Ferguson 245 SMART Tractor के साथ 5 साल की वांरटी प्रदान करती है.

मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: massey ferguson 245 smart price features MF 46 hp Tractor best for farming
Published on: 25 April 2024, 04:06 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now