गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का नैसर्गिक खेती आंदोलन बदल रहा है किसानों की ज़िंदगी! अगले 24 घंटों में इन 15 राज्यों में होगी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम देसी गायों की डेयरी पर मिलेगी ₹11.80 लाख तक की सब्सिडी, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 17 April, 2025 12:54 PM IST
खेतों के लिए 42 एचपी में सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर (Pic Credit - Massey Ferguson Tractor)

Massey Ferguson 245 DI Tractor: अगर आप खेती को आसान, तेज और कुशल बनाने के लिए एक भरोसेमंद और शक्तिशाली ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर आपके लिए बेहतरीन विकल्प होता है. यह ट्रैक्टर अपनी दमदार परफॉर्मेंस, उन्नत फीचर्स और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू के चलते भारतीय किसानों के बीच खासा लोकप्रिय है. मैसी फर्ग्यूसन कंपनी ट्रैक्टर निर्माण के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है, जो वर्षों से किसानों की जरूरतों को समझते हुए एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कृषि यंत्रों का निर्माण करती आ रही है.

आज हम आपको इसी कंपनी के एक शानदार ट्रैक्टर मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई (Massey Ferguson 245 DI) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिसमें इसके इंजन पावर से लेकर कीमत और वारंटी तक जानेंगे. 

दमदार स्पेसिफिकेशन्स 

मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई एक 3 सिलेंडर वाला पावरफुल ट्रैक्टर है, जिसमें 2500 सीसी का Water Cooled इंजन दिया गया है. यह इंजन 42 हॉर्सपावर की ताकत के साथ 35.7 PTO HP जनरेट करता है, जो खेती से जुड़े भारी कार्यों के लिए पर्याप्त माना जाता है. इस ट्रैक्टर की अधिकतम स्पीड 30.4 किलोमीटर प्रति घंटा है. ट्रैक्टर में Wet टाइप एयर फिल्टर लगाया गया है, जिससे इंजन लंबे समय तक क्लीन और बेहतर परफॉर्म करता है. इसके साथ ही इसमें 47 लीटर क्षमता वाला बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबे समय तक ईंधन भरवाए बिना काम करने की सुविधा देता है. 

दमदार बॉडी और हाई लोडिंग कैपेसिटी 

इस ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम तक है, जिससे किसान भारी उपकरणों या कृषि उत्पादों को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं. इसका कुल वजन 1875 किलोग्राम है और यह ट्रैक्टर 3400 एमएम की लंबाई, 1690 एमएम की चौड़ाई और 1785 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 345 एमएम रखा है, जो इसे उबड़-खाबड़ खेतों में भी बेहतर संचालन योग्य बनाता है. ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस 2850 एमएम है, जिससे यह सीमित जगहों पर भी आसानी से घूम सकता है. 

मैसी फर्ग्यूसन 245 DI ट्रैक्टर के एडवांस फीचर्स 

यह ट्रैक्टर Mechanical या Power स्टीयरिंग विकल्पों में आता है, जो किसान की सुविधा अनुसार चुना जा सकता है. इसके अलावा इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स या 10 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स विकल्प मिलता है. ट्रांसमिशन Sliding Mesh या Partial Constant Mesh में आता है, जो गियर शिफ्टिंग को स्मूथ बनाता है. क्लच की बात करें तो यह ट्रैक्टर ड्यूल क्लच के साथ आता है, जिससे मशीन का कंट्रोल और बढ़ जाता है. इस ट्रैक्टर में Sealed Dry Disc Brakes या Multi Disc Oil Immersed Brakes ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो हर सतह पर अच्छी पकड़ देते हैं. टायर साइज की बात करें तो इसमें फ्रंट में 6.00 x 16 और रियर में 12.4 x 28 या 13.6 x 28 साइज के टायर ऑप्शन दिए गए हैं, जो बेहतर ट्रैक्शन और स्थिरता प्रदान करते हैं. 

कीमत और वारंटी की जानकारी 

भारत में मैसी फर्ग्यूसन 245 डीआई ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख से 8.04 लाख रुपए रखी गई है. हालांकि, ऑन-रोड कीमत राज्य के आरटीओ टैक्स और रजिस्ट्रेशन के अनुसार अलग हो सकती है. कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल या 2100 घंटे की वारंटी प्रदान करती है.

English Summary: massey ferguson 245 DI price features mf 42 hp tractor for advance farming
Published on: 17 April 2025, 01:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now