Mahindra Yuvraj 215 NXT VS Swaraj 717: खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र या उपकरण का उपयोग किया जाता है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. किसान एक छोटे ट्रैक्टर के साथ भी खेती के कई बड़े काम आसानी से पूरा कर सकता है. ट्रैक्टर खेती में लागत और समय की बचत कर किसान की आय बढ़ाने में भी मदद करते हैं. यदि आप भी खेती या बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत के 3 लाख में आने वाले महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर और स्वराज 717 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए हैं. दोनों ही ट्रैक्टर अपनी मजबूती और अच्छे माइलेज के लिए भारतीय मार्केट में पहचाने जाते हैं.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में 3 लाख की रेंज में आने वाले Mahindra Yuvraj 215 NXT VS Swaraj 717 की तुलना से कौन है अधिक दमदार मिनी ट्रैक्टर?
महिंद्रा युवराज 215NXT VS स्वराज 717 की विशेषताएं
यदि हम इन पावरफुल मिनी ट्रैक्टरों के स्पेसिफिकेशन्स में तुलना करें, तो महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर में 864 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 15 HP पावर जनरेट करता है. वहीं स्वराज 717 ट्रैक्टर में आपको 863.5 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 हॉर्स पावर जनरेट करता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 12 एचपी है, जबकि स्वराज का यह मिनी ट्रैक्टर 9 एचपी मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है. इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 780 किलोग्राम रखी गई है. वहीं स्वराज के इस मिनी ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 780 किलोग्राम है.
ये भी पढ़ें: छोटे किसानों का सच्चा साथी है ये मिनी ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
महिंद्रा युवराज 215NXT VS स्वराज 717 के फीचर्स
यदि हम इनके फीचर्स के बीच कंपेयर करें, तो महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर में आपको Mechanical (Single Drop Arm- Steering Column) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. जबकि स्वराज 717 ट्रैक्टर में Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में Dry Disc ब्रेक्स दिए गए है. वहीं स्वराज कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर भी Dry Disc ब्रेक्स के साथ आता है. महिंद्रा युवराज ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18.6 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. स्वराज के इस ट्रैक्टर में भी टू व्हील ड्राइव आता है, इसमें 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर दिए गए है.
महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी VS स्वराज 717 की कीमत
भारत में महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.20 लाख से 3.40 लाख रुपये रखी गई है. जबकि स्वराज 717 ट्रैक्टर 3.20 लाख से 3.30 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस में आता है. इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर के साथ आपको 2 साल की वांरटी मिल जाती है. वहीं स्वराज मिनी ट्रैक्टर 1 साल की वारंटी के साथ आता है.