Mahindra Treo Zor 3 Wheeler: भारत में अक्सर लोडिंग थ्री व्हीलर वाहनों की डिमांड बनी रहती है. इनका उपयोग गांवों, कस्बों और शहरों में तेजी से बढ़ने लगा है. देश में इनके पॉपुलर की वजह इनका प्राइस और ऑपरेट करना भी है. अगर आप भी खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए थ्री व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बैटरी से चलने वाला महिंद्रा ट्रेओ जोर थ्री व्हीलर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यह लोडिंग थ्री व्हीलर आपको कम कीमत में शानदार रेंज के साथ देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण की इस पोस्ट में आज हम आपको Mahindra Treo Zor 3 Wheeler की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा ट्रेओ जोर की विशेषताएं (Mahindra Treo Zor Specifications)
महिंद्रा ट्रेओ जोर थ्री व्हीलर में 7.37 Kwh बैटरी क्षमता वाली Advanced IP67 rated electric मोटर दी गई है, जो 42 NM की टॉर्क जनरेट करती है. इस मोटर में Zero Tailpipe इंजन नॉर्म्स दिया गया है. महिंद्रा ट्रेओ जोर थ्री व्हीलर की वजन उठाने की क्षमता 550 किलोग्राम रखी गई है और यह थ्री व्हीलर 995 किलोग्राम के कुल वजन (GVW) में आता है. इस महिंद्रा इलेक्ट्रिक लोडिंग थ्री व्हीलर को आप एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं. कंपनी के इस थ्री व्हीलर को 0 से 100% चार्ज करने के लिए 3 घंटे 50 मिनट का समय लगता है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के इस लोडिंग थ्री व्हीलर को 3100 एमएम लंबाई, 1460 एमएम चौड़ाई और 1762 एमएम ऊंचाई के साथ 2216 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. यह थ्री व्हीलर 123 MM के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के टॉप 5 कुबोटा ट्रैक्टर, जो किसानों की बीच है सबसे लोकप्रिय
महिंद्रा ट्रेओ जोर के फीचर्स (Mahindra Treo Zor Features)
महिंद्रा ट्रेओ जोर 3 थ्री व्हीलर में आपको Handle Bar स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो इसकी ऑपरेटिंग को काफी आसान बनाता है. कंपनी का यह थ्री व्हीलर Direct drive technology ट्रांसमिशन के साथ आता है, जो इसे गियर फ्री व्हीकल बनाता है. महिंद्रा के इस थ्री व्हीलर में Mechanical Lever पार्किंग ब्रेक और Hydraulic ब्रेक्स देखने को मिल जाते है. महिंद्रा Treo Zor थ्री व्हीलर की 50 kmph स्पीड रखी गई है. कंपनी ने अपने इस लोडिंग थ्री व्हीलर को Helical Spring + Dampener + Hydraulic Shock Absorber फ्रंट सस्पेंशन और Rigid Axle With Leaf Spring रियर सस्पेंशन के साथ पेश किया है. महिंद्रा कंपनी अपने इस 3 व्हीलर में विंडस्क्रीन एंड वाइपिंग सिस्टम, ड्राइविंग मोड्स - FNR (फॉरवर्ड, न्यूट्रल, रिवर्स), इकोनॉमी एंड बूस्ट मोड, 12V सॉकेट, टेलीमैटिक्स यूनिट एंड GPS, हैज़र्ड इंडिकेटर, 15A ऑफ-बोर्ड चार्जर और रिवर्स बजर सहित कई बेहतरीन फीचर्स देती है.
महिंद्रा ट्रेओ जोर की कीमत (Mahindra Treo Zor Price 2024)
भारत में महिंद्रा ट्रेओ जोर थ्री व्हीलर की एक्स शोरूम कीमत 3.13 लाख से 3.48 लाख रुपये रखी गई है. इस ट्रेओ जोर लोडिंग थ्री व्हीलर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस लोडिंग थ्री व्हीलर के साथ 3 साल या 80 हजार किलोमीटर तक की वारंटी देती है.