महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर भारत में हर किसान की पहली पसंद बने हुए है. भारतीय बाजार में सबसे अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री करने वाली कंपनी महिंद्रा बन गई है. कंपनी किसानों के आवश्यकताओं के अनुसार अपने ट्रैक्टरों को अधिक मजबूती और दमदार इंजन पावर के साथ पेश करती है. यदि आप छोटी खेती या बागवानी के लिए एक महिंद्रा के शक्तिशाली ट्रैक्टर की तलाश में हैं, तो आज हम आपके लिए महिंद्रा जीवो 305 डीआई (4WD) ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर में काफी अच्छे फीचर्स दिए गए है, जो कृषि को लाभदायक बनाने का काम करते हैं.
कंपनी के इस में आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है . महिंद्रा कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर को किसानों की सुविधा के अनुसार किफायती कीमत में पेश किया है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा जीवो 305 डीआई (4WD) की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
महिंद्रा जीवो 305 डीआई (4WD) ट्रैक्टर की विशेषताएं / Mahindra Jivo 305 DI (4WD) Tractor Specification
कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2 सिलेंडर के साथ Water Cooled इंजन आता है, जो 30 HP पावर जनरेट करता है. इससे यह ट्रैक्टर सभी तरह की खेती के लिए पर्याप्त बनता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Dry टाइप एयर फिल्टर देखने को मिल जाता है, जो इसके इंजन को धूल और मिट्टी से बचाए रखता है और इसकी जीवन अवधि को बढ़ानें में मदद करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 24 HP पावर है, जिससे यह खेती में काम में आने वाले सभी उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकता है.
कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में 35 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है. जिसको एक बार पूरा भरवाने के बाद आप लंबे समय तक खेती के सभी कामों को बिना किसी रुकावट के पूरा कर सकते हैं. इस मिनी ट्रैक्टर की 750 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखी गई है, इसकी मदद से आप एक समय पर अधिक अधिक फसल को मंडी तक पहुंचा सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत बॉडी के साथ लेटेस्ट लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर किसान इस ट्रैक्टर को खरीदने का मन बना लेते हैं.
ये भी पढ़ें : वीएसटी की सेल में भारी गिरावट, ट्रैक्टर के मुकाबले पावर टिलर ज्यादा बिके, जानें कितनी यूनिट्स की हुई सेल
महिंद्रा जीवो 305 डीआई (4WD) के फीचर्स / Mahindra Jivo 305 DI (4WD) Tractor Features
महिंद्रा जीवो 305 डीआई (4WD) ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो बेहतरीन ग्रिप के साथ आता है और इससे किसानों को खेती के दौरान भी स्मूथ ड्राइव मिलती है. इस मिनी ट्रैक्टर में 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है और यह Single टाइप क्लच के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Sliding Mesh ट्रांसमिशन दिया गया है. महिंद्रा का यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायर पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखता है. इस जीवो सीरीज वाले मिनी ट्रैक्टर में आपको 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव देखने को मिल जाता है, जिससे यह ट्रैक्टर चारों पहियों पर ड्राइव हो सकता है.
इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर में काफी बड़े साइज के टायर आते हैं, जो सभी प्रकार के मौसम में आसानी से काम कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर 6 Splines, Two Speed पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 590, 755 आरपीएम जनरेट करता है. इस जीवो ट्रैक्टर में आपको एडजस्टेबल सीट देखने को मिल जाती है, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं.
महिंद्रा जीवो 305 डीआई (4WD) ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी / Mahindra Jivo 305 DI (4WD) Tractor Price and Warranty
भारत में Mahindra & Mahindra कंपनी ने अपने इस महिंद्रा जीवो 305 डीआई (4WD) ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.8 लाख से 6 लाख रुपये रखी है. इस जीवो ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस पावरफुल ट्रैक्टर को किसानों के लिए अधिक विश्वसनीय बनाने के लिए 2000 घंटे या 2 साल तक की वारंटी देती है.