Mahindra Cultivator: खेती के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरण या यंत्रों का उपयोग किया जाता है. सभी उपकरण खेती में अपनी अलग-अलग भूमिका निभाते हैं. कृषि यंत्रों के साथ किसान खेती के कई काम कम समय और कम लागत के साथ कर पाते हैं. इन्हीं उपकरणों में से एक कल्टीवेटर भी है, जिसे अधिकतर किसान हल के नाम भी जानते हैं. यह एक खेत की जुताई करने वाला उपकरण है, जिसे ट्रैक्टर द्वारा चलाया जाता हैं. कल्टीवेटर के साथ किसान सख्त से सख्त मिट्टी को भी आसानी से तोड़कर खेती के लिए पर्याप्त बना सकते हैं. यदि आप अपने खेतों के लिए मजबूत कल्टीवेटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा कल्टीवेटर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.
कंपनी का यह कल्टीवेटर खेत की जुताई को काफी आसान बनाता है और मिट्टी कम समय में भुरभुरी बना देता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra Cultivator की विशेषताएं, खासियत और कीमत जानें.
महिंद्रा कल्टीवेटर की विशेषताएं (Mahindra cultivator Specifications)
- महिंद्रा के इस कल्टीवेटर के लिए ट्रैक्टर की इम्पलिमेंट पावार 35 से 65 एचपी उपयुक्त है.
- यह कल्टीवेटर 9 टाइन टिलर, 11 टाइन टिलर और 13 टाइन टिलर में आता है.
- महिंद्रा के इस कल्टीवेटर के साथ 65 से 70 किलोग्राम तक वजन लिफ्ट किया जा सकता है.
- कंपनी के इस कल्टीवेटर का कुल वजन 265 से 369 किलोग्राम रखा गया है.
- इस महिंद्र कल्टीवेटर की लंबाई 2000 MM /2451 MM /3060 MM रखी गई है.
- यह कल्टीवेटर 870 MM / 850 MM / 790 MM की चौड़ाई के साथ आता है.
- कंपनी ने अपने इस कल्टीवेटर की ऊंचाई 1000 MM रखी है.
- महिंद्रा कल्टीवेटर के कट की चौड़ाई 1860 MM / 2310 MM / 2760 MM रखी है.
ये भी पढ़ें: 3000 किलो तक वजन उठाने वाला महाबली ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
महिंद्रा कल्टीलेटर की खासियत (Mahindra cultivator Benefits)
महिंद्रा के इस कल्टीलेटर के साथ किसान खेती में समय की बचत कर सकते हैं. इस कल्टीवेटर के साथ किसानों को काम करने में सटीकता प्रदान होती है. इस कल्टीवेटर को संचालित करना काफी आसान है और इसे किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार समायोजित कर सकते हैं. इस उपकरण के साथ कठोर खेत की मिट्टी को तोड़ना और और पुरानी फसल अवशेषों को मिलाना काफी किफायती है. इस महिंद्रा कल्टीवेटर का उपयोग आप धान की खेती के लिए कर सकते हैं. यह कल्टीवेटर पत्थर और जड़ों को मिट्टी में मिलाने के लिए उपयुक्त है. महिंद्रा का यह कल्टीवेटर जुताई के लिए मजबूत विकल्प है इससे भारी मिट्टी को तोड़ा जा सकता है. किसान इस कल्टीवेटर के साथ लंबे समय तक काम कर सकते हैं और इसके उपयोग से ट्रैक्टर का भी अधिक डीजल खत्म नहीं होता है.
महिंद्रा कल्टीलेटर की कीमत (Mahindra cultivator Price)
भारत में महिंद्रा कल्टीलेटर की कीमत 24,500 रुपये रखी गई है. Mahindra कंपनी ने अपने इस कल्टीवेटर की कीमत किसानों की सुविधा के अनुसार काफी किफायती रखी है.