सर्दियों में ऐसे रखें अपने दुधारू पशु का ध्यान, बेहतर रहेगा स्वास्थ्य और दूध उत्पादन! दीपावली से जुड़े हैं ये 5 विशेष त्यौहार, जानें इसका महत्व बेहतरीन माइलेज के साथ 67 HP में सबसे किफायती पिकअप, जो है कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए परफेक्ट! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 30 October, 2024 2:43 PM IST
बेहतरीन माइलेज के साथ 67 HP में सबसे किफायती पिकअप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Mahindra Bolero Maxitruck CNG Pickup: भारत में डेयरी सेक्टर्स, कृषि, पोल्ट्री, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स समेत कई क्षेत्रों में महिंद्रा पिकअप्स का उपयोग किया जा रहा है. महिंद्रा के बोलेरो सीरीज में आने वाले पिकअप्स शानदार माइलेज और मजबूत बॉडी के चलते सभी के पहली पंसद बने हुए है. अगर आप भी डेयरी फार्मिंग के लिए पावरफुल पिकअप खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस पिकअप में 67 एचपी जनरेट करने वाला 2523 सीसी इंजन दिया गया है, जो सीएनजी पर संचालित है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra Bolero Maxitruck CNG Pickup के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस जानें.

Mahindra Bolero Maxitruck CNG के स्पेसिफिकेशन्स

महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप में आपको 2523 सीसी कैपेसिटी के साथ 4 सिलेंडर में MSI 2500 CNG, BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 67 हॉर्स पावर और 178 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस महिंद्रा पिकअप के साथ आपको 17.7 km/Kg माइलेज देखने को मिल जाता है. कंपनी ने इस पिकअप 80 KMPH मैक्सिमम स्पीड रखी है. यह बोलेरो पिकअप 146 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिससे आप सिंगल रिफ्यूलिंग में ही लंबे सफर को पूरा कर पाते हैं. महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप की लोडिंग क्षमता 1150 किलोग्राम रखी है और इसका GVW यानी ग्रॉस व्हीकल वेट 2750 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस पिकअप को 4855 एमएम लंबाई, 1700 एमएम चौड़ाई और 1725 एमएम ऊंचाई के साथ 3150 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: छोटे जोत के लिए 27 एचपी में पावरफुल मिनी ट्रैक्टर, जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस!

Mahindra Bolero Maxitruck CNG के फीचर्स

महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह पिकअप 5 Forward + 1 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस बोलेरो पिकअप में Single Plate Dry क्लच दिया गया है और इसमें All Synchromeshed टाइप ट्रांसमिशन आता है. महिंद्रा ने अपने इस पिकअप को 1 Deriver + 1 Passenger सीट के साथ मार्केट में उतारा है. यह पिकअप Disc/Drum टाइप ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप को Rigid Leaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Rigid Leaf spring रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है. इस पिकअप में 195/80 R15 LT फ्रंट और रियर टायर दिए गए है.

Mahindra Bolero Maxitruck CNG का प्राइस और वारंटी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप का एक्स शोरूम प्राइस 7.26 लाख से 7.65 लाख रुपये रखा गया है. इस महिंद्रा बोलेरो पिकअप की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. महिंद्रा कंपनी अपने इस पिकअप के साथ 3 साल और 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान करती है.

English Summary: mahindra bolero maxitruck CNG price features bolero pickup best for for dairy farmers
Published on: 30 October 2024, 02:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now