GFBN Story: मधुमक्खी पालन से ‘शहदवाले’ कर रहे हैं सालाना 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार, जानिए उनकी सफलता की कहानी खुशखबरी! हर गरीब को मिलेगा अब पक्का घर, PM Awas Yojana की बढ़ाई आवेदन तिथि, जानें शर्तें और पूरी प्रक्रिया SBI की ‘हर घर लखपति’ योजना: सिर्फ 576 रुपए के निवेश पर पाएं 1 लाख, जानें क्या है स्कीम और आवेदन प्रक्रिया किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 19 February, 2023 4:47 PM IST
कम ईंधन में बेहतरीन माइलेज देने वाले ट्रैक्टर

ट्रैक्टर के आने से किसानों के कार्य का बोक्ष काफी कम हो रहा है. जिस प्रकार मशीनों का विस्तारीकरण हो रहा है फिर वो दिन दूर नहीं जब खेती में श्रम बल बहुत की कम लगने लगेगा. ट्रैक्टर को चलाने के लिए सबसे जरूरी है ईंधन. अब देश की बढ़ती महंगाई के बीच तेल कीमतों में भी लगातार इजाफा होने लगा है, जिससे किसानों को ट्रैक्टर के लिए ईंधन खरीदने में काफी लागत चुकानी पड़ती है. इसी को देखते हुए हम किसानों के लिए ऐसे ट्रैक्टरों की सूची लेकर आए हैं जिनमें ईंधन की खपत बहुत ही कम होती है, जिनका इस्तेमाल बुवाई, जुताई, रोटावेशन, कटाई आदि के लिए कर सकते हैं.

1. जॉन डीरे 5050 डी

1. जॉन डीरे 5050 डी

जॉन डीरे भारत के ईंधन की कम खपते वाले ट्रैक्टरों की सूची में सबसे ऊपर है. डिजाइन बेहतरीन होने के साथ-साथ यह ट्रैक्टर काफी टिकाऊ है. जॉन डीरे 5050 डी 2900 CC की  क्षमता के साथ 2100 ERPM उत्पन्न करता है. इसमें 3 सिलेंडर और 50 HP इंजन है. इसके अलावा इसमें 8 आगे और 4 रिवर्स गियर लगे हुए हैं. जॉन डीरे 5050 डी की ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर है. तो वहीं इस ट्रैक्टर की कीमत 6.90 लाख रुपए से शुरू है.

2. स्वराज 855

2. स्वराज 855

स्वराज भारत में बनाया गया एक उन्नतशील ट्रैक्टर है. स्वराज का मॉडल 855 अपनी बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता है. इसे काफी बेहतर नवीनतम तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है, जिस वजह से इसकी मांग काफी अधिक बनी रहती है. इसमें 52HP का इंजन है, जिसमें 3 सिलेंडर लगाए गए हैं. साथ ही इसका 3307cc का इंजन 2000 ERPM जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 60 लीटर का ईंधन टैंक लगा हुआ है. बाजार में इस ट्रैक्टर की कीमत 7.10 लाख रुपए से शुरू है.

3. पॉवरट्रैक यूरो 50

3. पॉवरट्रैक यूरो 50

एस्कॉर्ट्स द्वारा बनाया गया पॉवरट्रैक यूरो 50 अपने इंजन और कम ईंधन की खपत और 60 लीटर ईंधन टैंक के लिए जाना जाता है. साथ ही यह बेहतरीन सुविधाओं के साथ आता है. पॉवरट्रैक यूरो 50 में भी 50 एचपी और 3-सिलेंडर इंजन की क्षमता है और 2761 का इंजन 2000 ERPM उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. खास बात यह कि इस ट्रैक्टर में 8 आगे और 2 रिवर्स गियर लगे हुए हैं. बाजार में इसकी कीमत  6.25 लाख रुपए से शुरू है.

4. सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर

4. सोनालिका 745 डीआई III सिकंदर

सोनालिका 745 डीआई मॉडल एक बड़े ईंधन टैंक के साथ आता है, जो खेतों में लंबे वक्त कार्य करता है. 745 डीआई III सिकंदर में 50 एचपी का इंजन और 3 सिलेंडर लगे हुए हैं जो कि 1900 ईआरपीएम उत्पन्न करते हैं. खास बात यह इसमें 55 लीटर ईंधन टैंक की क्षमता है. बाजार में इसकी कीमत 5.75 लाख रुपए से शुरू है.

ये भी पढ़ेंः ये हैं भारत की पांच सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स, किसानों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक

5. फार्मट्रैक 45 स्मार्ट

5. फार्मट्रैक 45 स्मार्ट

फार्मट्रैक 45 स्मार्ट भारत के सबसे अच्छा ईंधन कुशल ट्रैक्टर की सूची में शामिल है. इसे एस्कॉर्ट द्वारा तैयार किया गया है. इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसे आसानी से नियंत्रिय किया जा सकता है. फार्मट्रैक 45 स्मार्ट ट्रैक्टर में 48 एचपी और 3-सिलेंडर इंजन है जो कि 2900cc इंजन 2000 ERPM उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर में 50 लीटर ईंधन टैंक लगा हुआ है. बाजार में इसकी कीमत 5.80 लाख रुपए से शुरू है.

English Summary: List of top 5 tractors in India which give less fuel and best mileage
Published on: 19 February 2023, 04:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now