Kubota L4508 Tractor: कुबोटा कंपनी को भारत में किसानों के लिए न्यू टेक्नोलॉजी के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचाना जाता है. कंपनी के ट्रैक्टर खेती के लिए सबसे अच्छा विकल्प माने जाते है. भारतीय मार्केट में कुबोटा के कई ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए कंपनी के सबसे लोकप्रिय कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. इस कुबोटा ट्रैक्टर में आपको 2600 आरपीएम के साथ 45 HP पावर उत्पन्न करने वाला 2197 CC इंजन देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Kubota L4508 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
कुबोटा एल4508 की विशेषताएं (Kubota L4508 Specifications)
कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर में आपको 2197 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner एयर फिल्टर दिया गया है. कुबोटा कंपनी का यह ट्रैक्टर 37.6 HP मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर के इंजन से 2600 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस कुबोटा ट्रैक्टर में आपको 42 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1300 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1365 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3120 MM लंबाई और 1495 MM चौड़ाई के साथ 1845 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस कुबोटा ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 385 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें : भारत में टॉप 5 सोनालिका ट्रैक्टर, जो है किसानों के सच्चे साथी
कुबोटा एल4508 के फीचर्स (Kubota L4508 Features)
कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर में Hydraulic Power स्टीयरिंग दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. कुबोटा ने अपने इस एल सीरीज वाले ट्रैक्टर की 28.5 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी है. इस ट्रैक्टर में आपको Dry type Single क्लच देखने को मिल जाता है और इसमें Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. इस कुबोटा ट्रैक्टर में Multi Speed PTO पावर टेकऑफ आती है, जो 540 / 750 आरपीएम उत्पन्न करती है. Kubota L4508 ट्रैक्टर में आपको 4 WD ड्राइव देखने को मिल जाती है, इसमें 8.00 x 18 फ्रंट टायर और 13.6 x 26 / 12.4 x 28 रियर टायर दिए गए है.
कुबोटा एल4508 की कीमत (Kubota L4508 Price 2024)
भारत में कुबोटा एल4508 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.85 लाख रुपये रखी गई है. इस एल सीरीज ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में वहां पर लगने वाले RTO रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. Kubota कंपनी अपने इस Kubota L4508 Tractor के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
कुबोटा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.