PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 20वीं किस्त की तारीख का ऐलान, इस दिन आएगी आपके खाते में रकम! PM Kisan: किसानों के खातों में सीधे पहुंचे 3.69 लाख करोड़ रुपये, हर खेत के लाभार्थी तक पहुंचा पैसा 4 अगस्त तक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश इन 5 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, पढ़ें IMD की लेटेस्ट अपडेट किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 9 December, 2023 3:58 PM IST
40 HP का शक्तिशाली ट्रैक्टर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

John Deere 5105 Tractor : जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और कई अन्य शक्तिशाली उपकरणों भारत में लोकप्रियता हासिल करे बैठें हैं. जॉन डियर ट्रैक्टर कैटेगरी का एक विश्वसनीय कृषि ब्रांड है. शुरूआत से ही कंपनी अपने ट्रैक्टर को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पेश करती आई है और आधुनिक कृषि को बढ़ावा दे रही है. भारतीय मार्केट में वैसे तो कई जॉन डियर ट्रैक्टर मौजूद है, लेकिन आज हम आपके लिए जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. यह एक शक्तिशाली ट्रैक्टर है, जो खेती को आसान बनाने के लिए बेहतरीन विकल्प है.  

जॉन डियर के इस ट्रैक्टर में आपको फ्यूल एफिशिएंट इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 हॉर्स पावर जनरेट करता है और किसानों की बचत का भी ख्याल रखता है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

जॉन डियर 5105 की विशेषताएं / John Deere 5105 Specification

जॉन डियर का यह ट्रैक्टर 2900 सीसी क्षमता वाले 3 सिलेंडर में Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन के साथ आपको देखने को मिल जाता है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 34 एचपी है, जो खेती में काम आने वाले उपकरणों को संचालित करने के लिए इसे पर्याप्त बनाती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry type Dual Element एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से बचाए रखता है और इसके जीवन को बढ़ाने का भी काम करता है.

इस ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1600 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 1810 किलोग्राम के साथ आता है. 5105 ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 35.51 kmph रखी गई है और यह 15.45 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को 1970 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है. इस ट्रैक्टर को बेहतरीन लुक में पेश किया गया है,  पहली बार में देखने वाले अधिकतर किसान इसे खरीदने का मन बना लेते हैं. 

ये भी पढ़ें :स्मार्ट फीचर्स के साथ खेती को बनाए आधुनिक, जानें महिंद्रा के इस पावरफुल ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत

जॉन डियर 5105 के फीचर्स / John Deere 5105 Features

जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह काफी अच्छी खासी ग्रिप के साथ आता है और इससे आपको स्मूथ ड्राइव मिलती है. इस ट्रैक्टर में आपको 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Single / Dual क्लच के साथ आता है और इसमें Collarshift टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. जॉन डियर का यह 2WD ट्रैक्टर है, जिसमें 6.00 x 16, 8 PR फ्रंट टायर और 13.6 x 28, 12PR रियर टायर दिए गए है.

इस ट्रैक्टर में Oil immersed Disc ब्रेक्स आते हैं, जो अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 60 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर आप लंब समय तक खेती के सभी कामों को पूरा कर सकते हैं.

जॉन डियर 5105 की फी कीमत और वारंटी / John Deere 5105 Price And Warranty

भारत में जॉन डियर 5105 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.55 लाख से 7.10 लाख रुपये है. इसकी ऑन रोड कीमत अलग अलग राज्यों में वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. जॉन डियर कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे या 5 साल तक की वारंटी देती है.

English Summary: John Deere 5105 tractor will reduce the cost of farming many facilities will be available with strong power of 40 HP
Published on: 09 December 2023, 03:59 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now