John Deere 5050 E Vs Swaraj 744 XT: भारत में खेती के लिए कई तरह के कृषि उपकरणों का उपयोग किया जाता है, लेकिन इनमें सबसे खास ट्रैक्टर को ही माना जाता है. किसान ट्रैक्टर के साथ खेती के कई बड़े छोटे कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं. भारतीय मार्केट में सबसे अधिक डिमांड 50 HP में आने वाले ट्रैक्टरों की रहती है. किसान 50 हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टर के साथ खेती और व्यावसायिक कार्यों को आसानी से कर सकते हैं. यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए आज हम भारत के 2 सबसे पॉपुलर जॉन डियर 5050 ई ट्रैक्टर और स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर की तुलना लेकर आए है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में John Deere 5050 E VS Swaraj 744 XT की तुलना से जानें 50 HP में कौन-सा ट्रैक्टर है बेस्ट?
John Deere 5050 E VS Swaraj 744 XT की विशेषताएं
यदि हम इन ट्रैक्टर्स की तुलना करें, तो जॉन डियर 5050 ई ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Coolant cool with overflow reservoir इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. जबकि स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर में आपको 3478 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.5 HP है और इसका इंजन 2400 आरपीएम उत्पन्न करता है. वहीं स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 44 HP है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है. John Deere 5050 E ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है. जबकि Swaraj 744 XT ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है.
ये भी पढ़ें : छोटी खेती के लिए दमदार वीएसटी ट्रैक्टर, जो किसानों के काम करेगा आसान
John Deere 5050 E VS Swaraj 744 XT के फीचर्स
अगर हम इन ट्रैक्टर्स के फीचर्स में कंपेयर करें, तो जॉन डियर 5050 ई ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. जबकि स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. वहीं स्वराज ट्रैक्टर में Multi Plate Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं. John Deere 5050 E ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 / 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 x 28 रियर फ्रंट दिए गए है. वहीं स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.0 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है.
John Deere 5050 E VS Swaraj 744 XT की कीमत
भारत में जॉन डियर 5050 ई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख से 8.70 लाख रुपये रखी गई है. जबकि स्वराज 744 एक्स टी ट्रैक्टर 6.98 लाख से 7.50 लाख रुपये के एक्स शोरूम प्राइस के साथ आता है. जॉन डियर कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है. वहीं स्वराज कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है.