Success Story: धान की उन्नत किस्म PB-1121 ने दिलाया विक्की को खेती में नया मुकाम, लाखों मुनाफा कमा पेश कर रहे हैं मिसाल अब सिंचाई होगी आसान! राज्य सरकार दे रही है 80% तक अनुदान, लाभ उठाने के लिए करें ये काम STIHL Water Pump: स्मार्ट खेती का सही साथी – भरोसेमंद और टिकाऊ स्टिल वॉटर पंप किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 30 April, 2025 11:45 AM IST
छोटी खेती के लिए 28 एचपी रेंज में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर (Pic Credit - John Deere)

John Deere Mini Tractor: यदि आप खेती के लिए एक ऐसे ट्रैक्टर की तलाश में हैं, जो कम ईंधन में बेहतरीन प्रदर्शन दे और कठिन से कठिन काम भी आसानी से कर सके? तो John Deere 3028EN 4WD ट्रैक्टर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. जॉन डियर कंपनी ने हमेशा भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर डिजाइन किए हैं, और यह मॉडल भी उन्हीं में से एक है. 

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जॉन डियर 3028EN ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

दमदार इंजन और शानदार प्रदर्शन 

John Deere 3028EN एक मिनी ट्रैक्टर है, लेकिन इसकी क्षमता किसी बड़े ट्रैक्टर से कम नहीं है. इसमें 3 सिलेंडर वाला 28 एचपी का इंजन दिया गया है, जो 2800 आरपीएम उत्पन्न करता है. इसका इंजन कूलेंट कूल्ड तकनीक पर आधारित है और नेचुरली एस्पिरेटेड है. इसके साथ ही इसमें ड्राई टाइप ड्यूल एलिमेंट एयर फिल्टर लगाया गया है, जो इंजन को धूल और मिट्टी से सुरक्षित रखता है. 

पावरफुल PTO और बेहतर लिफ्टिंग कैपेसिटी 

इस ट्रैक्टर की मैक्स PTO पावर 22.5 एचपी है, जो 540@2490 ERPM और 540@1925 ERPM पर काम करता है. साथ ही इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 910 किलोग्राम है, जो छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों के लिए एक शानदार विकल्प बनाती है. किसान इससे खेतों में फसल ढुलाई, उपकरण चलाना और खेती के कई अन्य कार्य आसानी से कर सकते हैं. 

गियरबॉक्स और ड्राइविंग अनुभव 

John Deere 3028EN ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गियर के साथ आता है. इसमें FNR सिंक रिवर्सर या कॉलर रिवर्सर ट्रांसमिशन दिया गया है. साथ ही इसमें सिंगल क्लच का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑपरेशन को सरल बनाता है. पावर स्टीयरिंग की मदद से यह ट्रैक्टर कठिन रास्तों और खेतों में भी स्मूथ ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है. 

टायर और ब्रेक्स 

इस ट्रैक्टर में 6.00x14 साइज के फ्रंट टायर और 8.30x24 या 9.50x24 साइज के रियर टायर दिए गए हैं, जो ट्रैक्टर को मजबूत ग्रिप और संतुलन प्रदान करते हैं. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए हैं, जो फिसलन भरी सतहों पर भी बेहतर नियंत्रण देते हैं. 

डिजाइन और डाइमेंशन्स 

John Deere 3028EN ट्रैक्टर को कॉम्पैक्ट डिजाइन में बनाया गया है, जिसकी लंबाई 2520 मिमी, चौड़ाई 1060 मिमी और व्हीलबेस 1574 मिमी है. इसके साथ ही इसमें 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे एक बार ईंधन भरने के बाद यह लंबे समय तक खेतों में बिना रुके काम कर सकता है. 

कीमत और वारंटी 

भारत में John Deere 3028EN 4WD ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 7.52 लाख से 8.00 लाख रुपये के बीच है. ऑन-रोड कीमत राज्य के हिसाब से आरटीओ टैक्स और रजिस्ट्रेशन के कारण थोड़ी अलग हो सकती है. कंपनी इस ट्रैक्टर पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है, जिससे किसानों को भरोसे के साथ निवेश करने में सहूलियत मिलती है. 

English Summary: john deere 3028 EN price features jd 28 hp mini tractor for small farming
Published on: 30 April 2025, 11:51 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now