Indo Farm 3055 DI 4WD Tractor: खेती के कामों को करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों या उपकरणों का उपयोग किया जाता है, इनमें सबसे महत्वपूर्ण मशीन ट्रैक्टर को माना जाता है. एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेतीबाड़ी के कई बड़े कामों को बेहद आसानी से कम समय और लागत में पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए इंडो फार्म 3055 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस इंडो फार्म ट्रैक्टर में 2200 आरपीएम के साथ 60 एचपी पावर जनरेट करने वाला पावरफुल इंजन आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Indo Farm 3055 DI 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
इंडो फार्म 3055 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की विशेषताएं
इंडो फार्म 3055 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर वाला Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 60 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर आता है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस इंडो फार्म ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 51 एचपी है और इसके इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है. इंडो फार्म 3055 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC,Cat- II थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2850 किलोग्राम है. इंडो फार्म ने अपने इस ट्रैक्टर को 3990 MM लंबाई और 1840 MM चौड़ाई के साथ 1940 MM व्हीलबेस निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: 38 एचपी में भारत का सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर, जानिए कीमत और खासियत
इंडो फार्म 3055 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर के फीचर्स
इंडो फार्म 3055 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dual क्लच दिए है और इसमें Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. यह ट्रैक्टर 2.69 से 34.48 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 3.57 से 15.0 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed Multiple discs ब्रेक्स देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर 6 Spline टाइप पावर टेकऑफ में आता है, जो 540 RPM उत्पन्न करता है. इंडो फार्म 3055 डीआई ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, इसमें 9.50 x 24 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर दिए गए है.
इंडो फार्म 3055 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की कीमत
भारत में इंडो फार्म 3055 डीआई 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 9.55 लाख रुपये रखी गई है. इंडो फार्म 3055 डीआई ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी इस ट्रैक्टर के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है.
इंडो फार्म ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.