75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 20 March, 2024 2:46 PM IST
Indo Farm 1026 E Tractor - 25 एचपी पावर में पावरफुल मिनी ट्रैक्टर

Indo Farm 1026 E Tractor: भारतीय किसानों के बीच इंडो फार्म ट्रैक्टर अपनी परफॉर्मेंस और ताकत के लिए काफी लोकप्रिय है. कंपनी के मिनी ट्रैक्टर भी खेती के बड़े कामों को काफी आसानी से पूरा करते हैं. इंडो फार्म ट्रैक्टरों को फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी के साथ निर्मित किया जाता है, जिससे खेतों में काम करते वक्त कम से कम डीजल खर्च होता है. यदि आप छोटी खेती या बागवानी के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए इंडो फार्म 1026 ई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 2500 आरपीएम के साथ 25 एचपी पावर जनरेट करने वाले 1913 सीसी इंजन में आता है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Indo Farm 1026 E Tractor की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

इंडो फार्म 1026 ई की विशेषताएं (Indo Farm 1026 E Specifications)

इंडो फार्म 1026 ई ट्रैक्टर में आपको 1913 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 हॉर्स पावर और 76.3 NM टॉर्क जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर में Wet Type एयर फिल्टर दिया गया है, जो धूल मिट्टी से इंजन को बचाए रखता है. इस इंडो फार्म मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 21 एचपी है और इसके इंजन से 2500 आरपीएम जनरेट होता है. कंपनी के स्मॉल ट्रैक्टर में आपको 23 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है.

इंडो फार्म 1026 ई ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 500 किलोग्राम रखी है और इसमें आपको Draft, position and response control थ्री पॉइंट लिंकेज देखने को मिल जाती है. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 930 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2740 MM लंबाई और 1070 MM चौड़ाई के साथ 1520 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: 6 साल की वारंटी में 65 एचपी का बाहुबली ट्रैक्टर, जो उठाता है 2500 किलो वजन

इंडो फार्म 1026 ई के फीचर्स (Indo Farm 1026 E Features)

इंडो फार्म 1026 ई ट्रैक्टर में Hydrostatic Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों में स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 6 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस इंडो फार्म मिनी ट्रैक्टर में Single टाइप क्लच आता है और इसमें Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स आते हैं, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. यह ट्रैक्टर Independent टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540, 540E, 1000 आरपीएम उत्पन्न करता है. इंडो फार्म 1026 ई ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, इसमें 6.00 x 12 फ्रंट टायर और 8.3 x 20 रियर टायर दिए गए है.

इंडो फार्म 1026 ई की कीमत (Indo Farm 1026 E Price 2024)

भारत में इंडो फार्म 1026 ई ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 4.50 लाख से 4.80 लाख रुपये रखा गया है. इंडो फार्म 1026 ई ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने Indo Farm 1026 E Tractor के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.

इंडो फार्म ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: indo farm 1026 e tractor price features choti kheti ke liye best mini tractor
Published on: 20 March 2024, 02:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now