Mahindra Mahavator Rotavator: एक समय हुआ करता था जब किसान को खेती करने के लिए अपने पूरे परिवार या मजदूरों की आवश्यकता होती थी. लेकिन खेती-बाड़ी में जब से कृषि यंत्रों या उपकरणों ने अपनी जगह बनाई है, इनकी मदद से ना सिर्फ खेती आसान हुई है बल्कि लागत में भी कमी आई है. इन्हीं कृषि उपकरणों में से एक रोटावेटर भी है. यह एक ऐसा कृषि उपकरण है, जो किसानों के लिए खेती को सुगम बनाता है और खेती की लागत कम कर फसल की पैदावार बढ़ाता है. यदि आप भी खेती किसानी के लिए एक मजबूत और टिकाऊ रोटावेटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा महावेटर रोटावेटर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्किटल में Mahindra Mahavator Rotavator की खासियत और कीमत जानें.
महिंद्रा महावेटर की खासियत (Mahindra Mahavator Features)
महिंद्रा महावेटर भारत के किसानों के लिए एक हेवी-ड्यूटी रोटरी टिलर/रोटावेटर है, जो अधिक टिकाऊ और किफायती है. महिंद्रा का यह रोटावेटर किसानों के लिए खेत में चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी असाधारण प्रदर्शन देता है. कंपनी ने अपने इस रोटावेटर को भारी, गीली और सूखी मिट्टी में सही ढंग से काम करने के लिए निर्मित किया है.
महिंद्रा महावेटर रोटावेटर फसलों के अवशेषों को आसानी से हटाने में सक्षम है, जिससे जटिल मिट्टी में भी गन्ना और कपास जैसी फसलों की खेती के लिए पर्याप्त बनाता है. यह रोटावेटर गन्ने और कपास जैसी कठिन फसलों के सख्त अवशेषों को अच्छे तरीके से काट कर मिट्टी में मिला सकता है. महिंद्रा के इस रोटावेटर की इम्प्लीमेंट पावर 33 से 52 एचपी तक जाती है.
ये भी पढ़ें: छोटे जोत के लिए पावरफुल मिनी ट्रैक्टर, जो खेती के काम बनाता है आसान
महिंद्रा महावेटर की विशेषताएं (Mahindra Mahavator Specifications)
- महिंद्रा महावेटर रोटावेटर किसी भी प्रकार की मिट्टी में जुताई के लिए उपयोग में लिया जा सकता है.
- यह रोटावेटर 36, 42, 48, 54 और 60 ब्लैड में आता है.
- इस महिंद्रा रोटावेटर के लिए 33 से 52 एचपी तक इम्प्लीमेंट पावर की आवश्यकता होती है.
- कंपनी के इस रोटावेटर में Multi speed टाइप गियरबॉक्स दिया गया है.
- महिंद्रा का यह रोटावेटर Gear drive टाइप ट्रांसमिशन में आता है.
- यह रोटावेटर पुरानी फसल के अवशेषों को हटा कर, मिट्टी को खेती के लिए जल्द तैयार कर सकता है.
- महिंद्रा के इस महावेटर रोटावेटर का उपयोग किसी भी फसल के लिए किया जा सकता है.
- इस महिंद्रा रोटावेटर का गीली और सूखी दोनों प्रकार की मिट्टी में कुशलता के साथ काम किया जा सकता है.
- महिंद्रा महावेटर के साथ किसान बीज की बुआई कम समय में कर सकते है.
- यह रोटावेटर खेतों में किसी भी तरह के मोड़ पर आसानी से घुम सकता है.
- महिंद्रा रोटावेटर का बाक्स कवर काम करते समय गीयर बाक्स को सुरक्षित रखता है.
महिंद्रा महावेटर की कीमत (Mahindra Mahavator Price 2024)
भारत में महिंद्रा महावेटर रोटावेटर की कीमत 90 हजार से लेकर 1.28 लाख रुपये रखी गई है. महिंद्रा रोटावेटर की कीमत इसके अलग अलग मॉडल्स के आकार के अनुसार तय की गई है. कंपनी अपने इस Mahindra Mahavator Rotavator के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.