Preet 10049 4WD Tractor: भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में प्रीत कंपनी के ट्रैक्टर्स किसानों के सामने बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रहे हैं. कंपनी के ट्रैक्टर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में आते हैं, जो खेती के विभिन्न कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस ट्रैक्टर को किसानों की आवश्यकता और उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है. इस ट्रैक्टर में 100 एचपी जनरेट करने वाला 4087 सीसी इंजन आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें, Preet 10049 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत.
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी की विशेषताएं (Preet 10049 4WD Specifications)
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 4087 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 100 एचपी पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dry टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है. इसके इंजन से 2200 आरपीएम जनरेट होता है और इसमें 67 लीटर क्षमता में फ्यूल टैंक दिया गया है. प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 2400 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2800 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2340 MM व्हीलबेस और 470 MM ग्राउंड क्लीयरेंस में निर्मित किया गया है.
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी के फीचर्स (Preet 10049 4WD Features)
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग दिया गया है. इसमें 12 Forward + 12 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस ट्रैक्टर में Dual क्लच और Synchromesh ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Multi Disc Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. प्रीत कंपनी का यह ट्रैक्टर 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव में आता है. इसमें 12.4 x 24 / 14.9 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 X 30 / 18.4 X 34 रियर टायर दिए गए है. प्रीत ट्रैक्टर को 0.65 से 40.25 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 0.55 से 30.79 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है.
ये भी पढ़ें: सबसे कम डीजल खपत वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर, खेती के साथ ढुलाई भी बनाएगा आसान!
प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी कीमत (Preet 10049 4WD Price)
भारतीय मार्केट में प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 18.80 लाख से 20.50 लाख रुपये रखा गया है. प्रीत 10049 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है.