e-NAM Portal पर अब 238 कृषि उत्पाद! फसलों की मिलेगा उचित दाम और बढ़ेगी डिजिटल व्यापार दिल्ली, हरियाणा और यूपी समेत इन 3 राज्यों में 16 जुलाई तक तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें IMD की रिपोर्ट PM Kisan 20वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, इस दिन आ सकते हैं पैसे किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 8 October, 2023 12:32 PM IST
shorty reaper machine

फसलों की कटाई के लिए किसान बाजार से कई तरह के महंगे उपकरण खरीदते हैं. लेकिन वहीं छोटे किसान महंगे कृषि उपकरणों को नहीं खरीद पाते हैं, जिसके चलते वह हसिया आदि का इस्तेमाल करते हैं. किसानों की इसी परेशानी को देखते हुए तकनीकी क्षेत्र की कंपनियां भी किसानों के बजट के अनुसार उपकरणों को तैयार करने लगी हैं. दरअसल, फसल कटाई में रीपर मशीन का नाम सबसे अधिक सुनने को मिलता है. बता दें कि यह मशीन गेहूं, धान, धनिया और ज्वार की फसल की कटाई बहुत ही आसानी से करती है. इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें किसान ब्लेड बदलकर अन्य फसल की कटाई भी आसानी से कर सकते हैं.

भारतीय बाजार में फसल कटाई के लिए कई रेंज की बेहतरीन मशीनें है, जो किसानों के लिए बेहद किफायती है. ये ही नहीं किसान इन मशीनों को घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.

सबसे सस्ती छोटू रीपर मशीन

फसल की कटाई के लिए छोटू रीपर मशीन का इस्तेमाल किसानों के लिए बेहद लाभदायक है. इस मशीन से बरसीम, चना, सोयाबीन की फसल कटाई सरलता से की जा सकती है. यह मशीन करीब 1 फुट तक के पौधे की कटाई आसानी से कर सकती है. वहीं, इस मशीन के इंजन की बात करें, तो इसमें 50cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है और साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले के माध्यम से अन्य जानकारी किसानों को दी जाती है. 

छोटू रीपर मशीन बहुत हल्की होती है. इसका कुल वजन ही 8-10 किलो तक है. अगर हिसाब लगाया जाए तो इस मशीन से गेहूं फसल की कटाई करने से 4 गुना कम तक मजदूरी कम लगती है. साथ ही इस मशीन में ईंधन की खपत की मात्र न के बराबर है. खेत में छोटू रीपर मशीन से प्रति घंटे 1 लीटर से भी कम तेल की खपत होती है. इस मशीन में किसान ब्लेड बदलकर भी अन्य फसल की कटाई कर सकते हैं. देखा जाए तो ज्यादा दांत वाले ब्लेड का उपयोग मोटे और कड़े पौधों की कटाई करने के लिए किया जाता है.

छोटू रीपर मशीन से कमाई ही कमाई

अगर आप इस मशीन को किसान के अन्य खेत में भी चलाते हैं, तो इसे हर दिन अच्छी कमाई कर सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, छोटू रीपर मशीन का किराया एक बीघा खेत के लिए 300 रुपए तक है. वहीं अगर आप एक दिन में 1 एकड़ खेत की फसल कटाई करते हैं, तो दिन में आप 1500 से 1800 रुपए की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

वहीं इस मशीन में 1 बीघा खेत में कम से कम आधा लीटर डीजल लगता है. इसके अलावा इसके मेंटीनेंस आदि का खर्च निकालकर आपकी कमाई से 200-300 रुपए की बचत होती है. ऐसे में यह मशीन किसानों को रोजगार भी दिलाती है.

ये भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुआ नया सुपर सीडर मशीन Cropica Super Seeder, कम लागत में करता है ज्यादा काम, जानें इसके फीचर्स, प्रकार और उपयोग

छोटू रीपर मशीन की कीमत

भारतीय बाजार में छोटू रीपर मशीन की कीमत लगभग 15 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक है. इस मशीन को किसान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं, जिसकी गारंटी 1 साल तक होती है.

English Summary: harvesting machine for paddy dhan katne ki machine paddy cutter reaper machine benefits
Published on: 08 October 2023, 12:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now