खेती और किसानी को आसान बनाने के लिए कृषि मंत्रालय समय-समय पर कई तरह के ऐप लॉन्च करती रहती है. इसी क्रम में मंत्रालय ने ‘फार्म्स-फार्म मशीनरी' ऐप लॉन्च किया है, जिससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को बहुत अधिक फायदा होने वाला है. इस ऐप के आ जाने के बाद कोई भी किसान कहीं से भी अपने लिए फार्म मशीन मंगवा सकता है. चलिए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
इन मशीनों का कर सकते है चयन
इस ऐप को भारत सरकार और कृषि मंत्रालय के सहयोग से बनाया गया है, जो किसानों को कई तरह की जानकारियां प्रदान करती है. किसान इसकी सहायता से कहीं भी अपने लिए फार्म मशीनें, जैसे- ट्रैक्टर, टिलर, रोटावेटर, कल्टिवेटर आदि किराए पर ले सकते हैं.
किराए पर मशीनों को लेना और देना हुआ आसान
इस ऐप को इस तरह बनाया गया है कि किसान कृषि मशीनों को किराए पर ले और दे, दोनो सकते हैं. इस तरह एक तरह से घर बैठे किसानों को ये अच्छी कमाई का मौका भी देता है. इस ऐप को चलाना भी बहुत आसान है और इसकी भाषा भी सामान्य रखी गई है.
स्मार्ट फोन में आसानी से चलेगा ऐप
फार्म्स-फार्म मशीनरी ऐप को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप को खोलते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन बॉक्स आता है, जहां आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी है, जैसे- नाम, पता, फोन नंबर, आधार कार्ड संख्या, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम आदि. इस तरह काम करता है ऐप ऐप में दो तरह के श्रेणी बनाए गए हैं, अगर आपको मशीनरी किराए पर लेना है, तो आप यूजर श्रेणी का चयन करें और अगर मशीनें किराए पर देना चाहते हैं, तो सर्विस प्रोवाइडर की श्रेणी का चयन करें.
12 भाषाओं में उपलब्ध
इस ऐप को हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ 12 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में लॉन्च किया गया है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक अभी ये पहला चरण है और समय के साथ-साथ इसमें अन्य भाषाएं भी लॉन्च की जानी है. मशीनों का किराया इतना रहेगा ऐप आपको अपने मुताबिक मशीन और उसका किराया चुनने का ऑप्शन देता है. हालांकि इन यंत्रों और मशीनों का किराया सरकारी रेट से बहुत अधिक नहीं हो सकता, इसलिए इसका फायदा कोई भी किसान उठा सकता है.