Geeani Electric Tractor: शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में दिखा जिनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर का जलवा, छोटे किसानों को होगा बड़ा फायदा
Shark Tank India Season 2, Geeani Electric Tractor Business: सोनी टीवी के मशहूर शो शार्क टैंक इंडिया में बीते दिनों एग्री सेक्टर के लिए बनाए गए एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की धूम देखने को मिली है.
‘Geeani’ छोटे किसानों के लिए फायदेमंद
शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के हालिया एपिसोड में, तीन उद्यमियों ने उन किसानों के लिए एक कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर प्रस्तुत किया, जिनके पास ज़मीन का एक छोटा टुकड़ा है और उपज के लिए बड़े ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते. इस ट्रैक्टर ब्रांड का नाम जिनी ‘Geeani’ रखा गया है. जिनी ने छोटे भूमि मालिकों के खेती के लिए कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर पेश किया है ताकि छोटी जमीन पर भी उत्पादन बढ़ाया जा सके.
भारत का सबसे छोटा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर
Geeani के फाउंडर्स ने बताया कि भारत के किसानों को ट्रैक्टर जैसी खेती के लिए प्राथमिक वस्तु बड़े ऊंचे दामों पर आज भी भाड़े पर खरीदनी पड़ती है. इसी वजह से हमने देश के किसानों के लिए कुछ करने का सोचा, जिस वजह से हमने सबसे छोटे इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को किसानों की मदद के लिए डिज़ाइन किया है. इससे हमारे किसान को काफी मदद मिलेगी. वहीं इस ट्रैक्टर का दाम भी काफी किफायती है जिससे हमारे किसान को सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः शार्क टैंक इंडिया में जुगाडू कमलेश को मिला लाखों का इनाम, हुई KG Agrotech की धमाकेदार शुरुआत
कंपनी का नाम GEEANI रखने के पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प
Geeani के फाउंडर्स ने इसके नाम के पीछे की कहानी बताते हुए कहा कि इस ट्रैक्टर के ब्रांड नाम का पहला तीन अक्षर अपने दिवंगत मां के नाम (Geeta) पर रखा है और आखिरी का तीन अक्षर मां की मित्र जिन्होंने उनके माता-पिता के गुजर जाने के बाद उन्हें पाला था (Anita) के नाम पर रखा है. इस बात को सुनकर शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 के सभी जज काफी इमोशनल हो गए.