Force ORCHARD DELUXE Tractor: भारतीय कृषि क्षेत्र में ट्रैक्टर निर्माण के लिए एक बड़ा नाम फोर्स कंपनी भी है. फोर्स ट्रैक्टर किसानों के बीच अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और शक्तिशाली इंजन के लिए पहचाने जाते हैं, जो खेती और व्यावसायिक दोनों क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. यदि आप छोटी खेती या बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर कॉम्पैक्ट साइज का होकर भी अधिक वजन की लिफ्टिंग कर सकता है. फोर्स का यह स्मॉल ट्रैक्टर 2200 आरपीएम के साथ 27 हॉर्स पावर जनरेट करने वाले 1947 सीसी इंजन के साथ आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Force ORCHARD DELUXE Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर की विशेषताएं (Force ORCHARD DELUXE Tractor Specifications)
फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर में आपको 1947 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर, Water Cooled इंजन देखने तो मिल जाता है, जो 27 हॉर्स पावर उत्पन्न करता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner टाइप एयर फिल्टर आता है, जो इंजन को धूल मिट्टी से बचाए रखता है. फोर्स का मिनी ट्रैक्टर 23.2 HP की मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है और इसका इजन 2200 आरपीएम जनरेट करता है. इस फोर्स छोटे ट्रैक्टर में 29 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग आप लंबे समय तक खेती के काम आसानी से कर सकते हैं.
फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. इस ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर का कुल वजन 1460/1480 किलोग्राम है. फोर्स कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर को 2975 MM लंबाई और 1450 MM चौड़ाई के साथ 1585 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : Kubota NeoStar B2741S 4WD Tractor के 10 जबरदस्त फीचर्स, जो इसे बनाते हैं मार्केट में सबसे अलग
फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर के फीचर्स (Force ORCHARD DELUXE Tractor Features)
फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर में आपको Single drop arm Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो उबड़ खाबड़ रास्तों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 4 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस फोर्स मिनी ट्रैक्टर में Dry, dual clutch Plate क्लच आता है और इसमें Easy shift Constant mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर में Fully Oil Immersed Multiplate Sealed Disc ब्रेक्स दिए गए है, जो फिसलन भरी सतह पर भी अपनी अच्छी पकड़ बाए रखते हैं. फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव आता है, इसमें 5.00 X 15 फ्रंट टायर और 9.5 X 24 रियर टायर दिए गए है.
फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर की कीमत (Force ORCHARD DELUXE Tractor Price)
भारत में फोर्स ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.10 लाख से 5.25 लाख रुपये रखी गई है. इस ऑर्चर्ड डीलक्स ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. फोर्स कंपनी अपने इस Force ORCHARD DELUXE Tractor के साथ 3000 घंटे या 3 साल की वारंटी देती है.
फोर्स ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.