हमारे देश में हर साल बड़े पैमाने पर किसानों के द्वारा धान का उत्पादन किया जाता है. किसान अपनी धान की फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए फसल पर तो पूरा ध्यान देते हैं, लेकिन उसकी कटाई के तरीकों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है. धान की फसल से अधिक से अधिक मुनाफा पाने के लिए किसानों को कटाई के सही तरीकों के बारे में पता होना चाहिए. इसी क्रम में आज हम किसानों के लिए धान कटाई की कुछ बेहतरीन मशीनों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनका नाम शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 हार्वेस्टर, करतार 4000, दशमेश 9100, प्रीत 987 और केएस ग्रुप केएस 9300 - क्रॉप मास्टर है.
बता दें कि यह सभी कृषि मशीनें धान कटाई के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है. इसे किसान कम समय में ही अधिक से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आइए इन कृषि यंत्रों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
धान काटने की पांच बेहतरीन कृषि मशीन
शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 हार्वेस्टर- धान की कटाई के लिए शक्तिमान पैडी मास्टर 3776 हार्वेस्टर मशीन काफी अधिक लोकप्रिय है. इस कृषि मशीन में 110 लीटर ईंधन टैंक क्षमता, इंजन रेटेड RPM 2200 तक है. यह कृषि मशीन काफी मजबूत और लंबे समय तक चलने वाली है.
करतार 4000- इस मशीन से धान की कटाई मिनटों में हो जाती है. इसकी चौड़ाई 4199 मिमी तक होती है. इसमें 380 लीटर ईंधन टैंक क्षमता, 6 सिलेंडर वाटर कूल्ड 101 HP इंजन दिया गया है. इस कृषि मशीन में हाइड्रोलिक स्टीयरिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है. यह किसानों के लिए बेहद किफायती कृषि उपकरण है.
दशमेश 9100 - यह मशीन सिर्फ धान की ही कटाई नहीं करती बल्कि दशमेश 9100 से किसान गेहूं फसल की भी कटाई सरलता से कर सकते हैं. इसमें 2200 वाटर-कूल्ड इंजन रेटेड RPM और वहीं 110 HP उत्पन्न करने वाले 6 सिलेंडर की सुविधा दी गई है. इसके अलावा इस कृषि मशीन में 320 लीटर तक फ्यूल टैंक की क्षमता दी गई है.
प्रीत 987 कृषि मशीन- इस कृषि उपकरण में लगभग 14 फीट चौड़ाई वाला कटर बार दिया गया है, जो फसल की कटाई आसानी से करता है. प्रीत 987 में 3 फॉरवर्ड +1 रिवर्स या फिर 4 फॉरवर्ड + 1 रिवर्स की सुविधा दी गई है. इस मशीन में ड्राई और वेट टाइप एयर क्लीनर का कॉम्बिनेशन दिया गया है. वहीं अगर इसके इंजन की बात करें, तो इसमें 2200 वाटर कूल्ड इंजन रेटेड RPM दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पराली प्रबंधन और गेहूं की बुवाई दोनों होगी एक साथ, इस तकनीक से किसानों की लागत में आएगी चार गुना तक कमी
केएस ग्रुप केएस 9300 क्रॉप मास्टर - धान कटाई की इस बेहतरीन कृषि मशीन में 14.10 फीट चौड़ाई वाला कटर बार दिया गया है, जो सरलता से फसल की कटाई कर देता है. इस मशीन में 4 सिलेंडर वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 5 स्ट्रॉ वॉकर हैं. इस मशीन को खेत में चलाना बेहद ही आसान है.