Farmtrac Atom 22 Tractor: फार्मट्रैक (Farmtrac) एक कृषि यंत्रों या उपकरणों का निर्माण करने वाली भारतीय कंपनी है, जो ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरणों को मार्केट में पेश करती है. फॉर्मट्रैक ट्रैक्टर आपको हाई क्वालिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाते हैं, जो सुरक्षा के साथ उन्नत खेती प्रदान करते हैं. अगर भी खेती या बागवानी के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. यह फार्मट्रैक ट्रैक्टर 3000 आरपीएम के साथ 22 HP पावर जनरेट करने वाले पावरफुल इंजन के साथ आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Farmtrac Atom 22 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
Farmtrac Atom 22 की विशेषताएं
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर वाला Coolant cooled इंजन दिया गया है, जो 22 HP पावर उत्पन्न करता है और इस छोटे ट्रैक्टर को बागवानी के बड़े कामों के लिए पर्याप्त बनाता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से बचाए रखता है. इस फार्मट्रैक मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 18.7 HP है और इसके इंजन से 3000 आरपीएम जनरेट होता है. कंपनी का यह स्मॉल ट्रैक्टर 24 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है.
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक पसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर का कुल वजन 900 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2760 MM लंबाई और 990 MM चौड़ाई के साथ 1430 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें : खेती के लिए सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो कम डीजल खपत में करता है अधिक काम
Farmtrac Atom 22 के फीचर्स
फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर में Balanced Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में Single क्लच दिया गया है और इसमें Constant Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. फार्मट्रैक के इस ATOM सीरीज वाले ट्रैक्टर की 1.3 - 22.3 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 1.8 -11.1 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है.
कंपनी का यह ट्रैक्टर Multi Plate Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है. Farmtrac Atom 22 ट्रैक्टर में फोर व्हील ड्राइव आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण पावर मिलती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 5 x 12 फ्रंट टायर और 8 x 18 रियर टायर दिए गए है.
Farmtrac Atom 22 की कीमत
भारत में फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.15 लाख से 5.46 लाख रुपये रखी गई है. फार्मट्रैक एटम 22 ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Farmtrac Atom 22 Tractor के साथ 5 साल की वारंटी देती है.
फार्मट्रैक ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.