Government Loan Schemes: अब बिना गारंटी मिलेगा 20 लाख तक का लोन, जानिए सरकार की 3 प्रमुख योजनाएं! किसानों को राहत! DSR तकनीक से धान की खेती पर ₹4,000 प्रति एकड़ सब्सिडी, कम पानी में मिलेगा अधिक उत्पादन सरकार का बड़ा कदम: फिर बैन हुई पूसा-44 धान की किस्म, बिजली और पानी दोनों की होगी बचत! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Digital India: लॉन्च हुआ फेस आईडी वाला Aadhaar App, अब नहीं देनी होगी कहीं आधार की फोटोकॉपी! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 10 April, 2025 3:35 PM IST
बागवानी के लिए 30 एचपी में सबसे पावरफुल मिनी ट्रैक्टर (Picture Credit - Escorts kubota)

भारतीय कृषि क्षेत्र में तकनीकी विकास ने खेती को नई दिशा दी है. आज के समय में छोटे और सीमांत किसानों को ऐसे कृषि उपकरणों की जरूरत है, जो उनके बजट में हों, टिकाऊ हों और बहुउपयोगी भी हों. इन्हीं जरूरतों को समझते हुए फार्मट्रैक कंपनी ने एक बेहतरीन मिनी ट्रैक्टर Farmtrac 30 Atom को किसानों के लिए पेश किया है. यह ट्रैक्टर न सिर्फ कॉम्पैक्ट है बल्कि इसमें बड़े ट्रैक्टरों जैसी ताकत और तकनीक की झलक भी मिलती है.

डिजाइन में कॉम्पैक्ट, परफॉर्मेंस में दमदार

फार्मट्रैक 30 एटम को खास तौर पर छोटे खेतों, बागवानी और सीमित जगहों में खेती के लिए डिजाइन किया गया है. इसका मजबूत और संतुलित व्हीलबेस, 1550 मिमी, ट्रैक्टर को बेहतरीन स्थिरता प्रदान करता है, जबकि 310 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे असमान या पथरीले खेतों में भी आसानी से चलने योग्य बनाता है. इस ट्रैक्टर में 3 सिलिंडर, 1.31 लीटर इंजन लगा है जो 30 हॉर्स पावर (HP) की ताकत और 80.5 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है. ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 21.6 एचपी है, जिससे यह लगभग सभी सामान्य कृषि उपकरण जैसे कल्टीवेटर, रोटावेटर, हल, स्प्रेयर आदि को आसानी से चला सकता है.

ट्रैक्टर जो करता है स्मार्ट वर्क

Farmtrac 30 Atom में आधुनिक तकनीकों का भी समावेश किया गया है. इसमें आपको 9 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर, साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन, और सिंगल क्लच सिस्टम मिलता है, जो खेत में संचालन को सरल और प्रभावी बनाता है. ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग की सुविधा भी दी गई है जिससे लंबे समय तक खेत में काम करने पर थकान नहीं होती. इसके अलावा, ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स गीले ब्रेक सिस्टम के साथ आते हैं, जो ज्यादा गर्म नहीं होते और ब्रेकिंग पर बेहतरीन पकड़ बनाए रखते हैं.

4WD ताकत के साथ बेहतर ट्रैक्शन

यह मिनी ट्रैक्टर 4WD (फोर व्हील ड्राइव) में आता है, जो इसे ज्यादा ट्रैक्शन और ग्रिप प्रदान करता है, खासकर जब खेत की मिट्टी गीली या ढीली हो. इसके फ्रंट टायर 6x12 इंच और रियर टायर 8.3x20 इंच के हैं, जो इसे मजबूत पकड़ और संतुलन देते हैं.

खर्च में बचत, काम में भरपूर लाभ

Farmtrac 30 Atom एक ऐसा ट्रैक्टर है जो कम ईंधन खपत के साथ ज्यादा काम करने में सक्षम है. इसमें 24 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है, जिससे यह लंबे समय तक खेतों में काम कर सकता है. ट्रैक्टर की 1000 किलोग्राम लिफ्टिंग क्षमता इसे बहुपरकारी बनाती है – यानी आप इससे ट्रॉली से लेकर खेती के अन्य भारी उपकरण भी चला सकते हैं.

कीमत और वारंटी

Farmtrac 30 Atom ट्रैक्टर की कीमत अभी आधिकारिक रूप से जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत 5-6 लाख रुपये के बीच हो सकती है, जो छोटे और सीमांत किसानों के बजट में फिट बैठेगा. कंपनी 5 साल की वारंटी दे रही है, जिससे किसानों को रखरखाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.

English Summary: farmtrac 30 atom price features 30 hp mini tractor for small farming
Published on: 10 April 2025, 03:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now