Eicher 650 Tractor: आयशर कंपनी भारतीय मार्केट में खेती किसानी के लिए अपने दमदार परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए पहचानी जाती है. कंपनी के ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं, जो खेती किसानी के सभी कामों को कम से कम ईंधन खपत के साथ पूरा कर सकते हैं. अगर खेतीबाड़ी के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए आयशर 650 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस आयशर ट्रैक्टर में 1944 आरपीएम के साथ 60 HP पावर जनरेट करने वाला 3300 सीसी इंजन देखने को मिल जाता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Eicher 650 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
आयशर 650 ट्रैक्टर की विशेषताएं (Eicher 650 Tractor Specifications)
आयशर 650 ट्रैक्टर में आपको 3300 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 60 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस आयशर ट्रैक्टर में काफी अच्छी क्वालिटी वाला एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. आयशर के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 51 HP है और इसके इंजन से 1944 RPM जनरेट होता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 58 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग पर आप लंबे समय तक खेती के सभी काम पूरे कर सकते हैं. आयशर 650 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2100 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2370 किलोग्राम है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 3820 MM लंबाई और 1920 MM चौड़ाई के साथ 2015 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : छोटे जोत के किसानों के लिए शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, जानिए खासियत और कीमत
आयशर 650 ट्रैक्टर के फीचर्स (Eicher 650 Tractor Features)
आयशर 60 एचपी ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस आयशर ट्रैक्टर में Dual क्लच आता है और इसमें Side shift Partial synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward +2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. आयशर का यह ट्रैक्टर 30.51 kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Multi disc oil immersed ब्रेक्स दिए गए है, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Live, Six splined shaft टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 RPM @ 1944 ERPM उत्पन्न करती है. आयशर 650 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.50x16 फ्रंट टायर और 16.9x28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
आयशर 650 ट्रैक्टर की कीमत (Eicher 650 Tractor Price 2024)
भारत में आयशर 650 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.40 लाख से 8.80 लाख रुपये रखी गई है. आयशर 650 ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी अपने इस Eicher 650 Tractor के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.
आयशर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.