Eicher 650 Prima G3 Tractor: भारतीय मार्केट में आयशर की प्राइमा जी3 सीरीज काफी लोकप्रिय है. कंपनी के प्राइमा जी3 ट्रैक्टर मजबूत बॉडी, एडवांस टेक्नोलॉजी, शक्तिशाली इंजन और ज्यादा लिफ्टिंग क्षमता के साथ आते हैं, जो किसानों के काम आसान बनाते हैं. अगर आप खेती या व्यावसायिक कार्यों को आसान बनाने के लिए बेहतरीन ट्रैक्टर खरीगने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए आयशर 650 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है. आयशर कंपनी का यह प्राइमा ट्रैक्टर 60 हॉर्स पावर जनरेट करने वाले 3300 CC इंजन के साथ आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Eicher 650 Prima G3 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
Eicher 650 Prima G3 Tractor की विशेषताएं
आयशर के इस प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में आपको 3300 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 60 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर काफी बेहतर क्वालिटी वाले एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को गंदगी से बचाए रखता है. इस आयशर प्राइमा ट्रैक्टर में आपको अधिक कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. आयशर 650 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2150 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस में निर्मित किया है, जिससे भारी लोड के बाद भी ट्रैक्टर का बैलेंस बना रहता है.
ये भी पढ़ें : छोटे किसानों के लिए 25 HP का पावरफुल ट्रैक्टर, उठा सकता है 1000 किलो वजन
Eicher 650 Prima G3 Tractor के फीचर्स
आयशर 650 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो उबड़ खबाड़ रास्तों पर भी आसान और आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse/12 Forward + 3 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस आयशर ट्रैक्टर में Dual क्लच दिया गया है और इसमें Side Shift Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. आयशर का यह प्राइमा जी3 सीरीज में आने वाला ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. इस आयशर ट्रैक्टर में 4 in 1 Pto mode पावर टेकऑफ आती है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Multi Disc Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है.
Eicher 650 Prima G3 Tractor की कीमत
आयशर 650 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन कंपनी ने अभी इस ट्रैक्टर की कीमत मार्केट में जारी नहीं की है. कंपनी द्वारा इस ट्रैक्टर को भारतीय मार्केट में पेश करते ही आप सबसे पहले Eicher 650 Prima G3 Tractor price कृषि जागरण पर प्राप्त कर पाएगें.
आयशर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.