खुशखबरी! अब गाय-भैंस का Free में होगा बीमा, 12 जनवरी से पहले करें आवेदन Litchi Cultivation: लीची की सफल खेती के लिए रखें इन 9 बातों का ध्यान, बेहतर होगी गुणवक्ता और पैदावार! देश के इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, जानें अलगे 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 9 January, 2025 6:11 PM IST
आधुनिक खेती के लिए 50 एचपी में सबसे स्मार्ट ट्रैक्टर (Picture Credit - Eicher Tractors)

Eicher 557 Prima G3 Tractor: खेतीबाड़ी के अलग-अलग कामों को करने के लिए किसानों को विभिन्न कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है, लेकिन इनमें ट्रैक्टर सबसे खास माना जाता है. किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई कामों को आसानी से कर सकते हैं. यदि आप शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. यह आयशर ट्रैक्टर 50 एचपी पावर और पीटीओ 43 एचपी जनरेट करने वाले 3300 सीसी इंजन में आता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Eicher 557 Prima G3 Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें...

Eicher 557 Prima G3 के स्पेसिफिकेशन्स

आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में 3300 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में EICHER WATER COOLED इंजन दिया गया है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर काफी अच्छी क्वालिटी वाले एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस ट्रैक्टर की पीटीओ 43 एचपी है, जिससे लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित करने में मदद मिलती है. यह आयशर ट्रैक्टर 65 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिससे इसको एक बार भरवाने के बाद लंबे समय तक खेती के काम किए जा सकते हैं.

आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर की 2100 किलोग्राम लिफ्टिंग क्षमता रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2549 किलोग्राम है, इसे 3690 एमएम लंबाई और 1900 एमएम एमएम चौड़ाई के साथ 2015 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है.

Eicher 557 Prima G3 के फीचर्स

आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों के अलावा उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करती है. यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर Single /Dual क्लच और Side shift Partial synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. यह ट्रैक्टर 30.51 kmph फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है, जिससे किसानों को अच्छी गति के साथ काम करने में मदद मिलती है.

इस ट्रैक्टर में Live, Six splined shaft टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 RPM @ 1944 ERPM जनरेट करती है. यह ट्रैक्टर Multi disc oil immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 7.5 x 16 / 6.50 X 20 फ्रंट टायर और 16.9 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.

Eicher 557 Prima G3 की कीमत और वारंटी

इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में आयशर 557 प्राइमा जी3 ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 8.19 लाख से 9.13 लाख रुपये रखा गया है. इस आयशर 50 एचपी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. EICHER TRACTORS अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.

आयशर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: eicher 557 prima G3 price features 50 hp tractor for smart farming
Published on: 09 January 2025, 06:16 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now