Eicher 485 Tractor: भारत के किसानों के बीच आयशर ट्रैक्टर काफी लोकप्रियता हासिल करे बैठे हैं. कंपनी के ट्रैक्टर किसानों की आवश्यकता के अनुसार निर्मित करती है. आयशर कंपनी के ट्रैक्टर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो कम से कम ईंधन खपत के साथ खेती के काम आसान बनाते हैं. अगर आप भी खेतीबाड़ी के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए आयशर 485 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस आयशर ट्रैक्टर में आपको 2150 आरपीएम के साथ 45 HP पावर जनरेट करने वाला 2945 सीसी इंजन देखने को मिल जाता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Eicher 485 Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
आयशर 485 ट्रैक्टर की विशेषताएं (Eicher 485 Tractor Specifications)
आयशर 485 ट्रैक्टर में आपको 2945 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Air Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Oil bath type एयर फिल्टर दिया गया है. इस आयशर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 38.3 एचपी है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का इंजन 2150 आरपीएम उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर में 45 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. आयशर 485 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1650 किलोग्राम रखी गई है और इसका कुल वजन 2140 किलोग्राम है. इस आयशर ट्रैक्टर को 3690 MM लंबाई और 1785 MM चौड़ाई के साथ 2005 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : 6 साल की वांरटी के साथ ताकतवर ट्रैक्टर, जानिए कीमत और खासियत
आयशर 485 ट्रैक्टर के फीचर्स (Eicher 485 Tractor Features)
आयशर 485 ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में आपको Single/Dual क्लच देखने को मिल जाता है और इसमें Central shift - Combination of constant & sliding mesh, Side Shi टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. आयशर कंपनी का यह ट्रैक्टर 32.3 kmph की फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Disc / Oil Immersed (Optional) ब्रेक्स दिए गए है. आयशर 485 ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 14.9 x 28 रियर टायर दिए गए है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Live पावर टेकऑफ आती है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है.
आयशर 485 ट्रैक्टर की कीमत (Eicher 485 Tractor Price 2024)
भारत में आयशर 485 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख से 6.70 लाख रुपये रखी गई है. इस आयशर ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग-अलग हो सकता है. EICHER कंपनी अपने इस Eicher 485 Tractor के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
आयशर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.