Eicher 371 Super Power Tractor: भारतीय मार्केट में आयशर ट्रैक्टर किसानों के बीच अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए काफी लोकप्रिय है. कंपनी अपने ट्रैक्टरों को किसानों के लिए किफायती कीमत में पेश करती है. आयशर कंपनी के ट्रैक्टर एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो खेती से जुड़े सभी कामों को सुगम बनाने में मदद करती है. यदि आप एक किसान है और खेती के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस आयशर ट्रैक्टर में आपको 2150 RPM के साथ 37 HP पावर जनरेट करने वाला 3500 CC इंजन देखने को मिल जाता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Eicher 371 Super Power Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
आयशर 371 सुपर पावर की विशेषताएं (Eicher 371 Super Power Specifications)
आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर में आपको 3500 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में WATER COOLED इंजन देखने को मिल जाता है, जो 37 HP पावर उत्पन्न करता है. आयशर का यह ट्रैक्टर Oil bath type एयर फिल्टर के साथ आता है. इस सुपर पावर सीरीज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 31 HP है. आयशर का यह ट्रैक्टर 2150 आरपीएम जनरेट करने वाले इंजन के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 45 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1200 किलोग्राम रखी गई है और इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1995 किलोग्राम है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को 3590 MM लंबाई और 1730 MM चौड़ाई के साथ 2065 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : 90 HP में 2.5 टन लोडिंग क्षमता वाला बाहुबली ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत
आयशर 371 सुपर पावर के फीचर्स (Eicher 371 Super Power Features)
आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर में आपको Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. आयशर के इस सुपर पावर सीरीज वाले ट्रैक्टर में Single (Dry Friction Plate) टाइप क्लच दिया गया है और इसमें Combination Of Constant & Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 32.7 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 14.06 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. आयशर का यह ट्रैक्टर Single Speed पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540 आरपीएम जनरेट करती है. आयशर कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है.
आयशर 371 सुपर पावर की कीमत (Eicher 371 Super Power Price 2024)
भारत में आयशर 371 सुपर पावर ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 5.20 लाख से 5.50 लाख रुपये रखा गया है. इस 371 सुपर पावर ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने Eicher 371 Super Power Tractor के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.
आयशर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.