Eicher 333 Tractor: अगर आप खेती के लिए कम ईंधन खपत करने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए EICHER कंपनी का आयशर 333 ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर कम समय में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ खेती के विभिन्न कामों को आसानी से पूरा कर सकता है. आयशर ने अपने इस ट्रैक्टर को मजबूत बॉडी, एडवांस फीचर्स और अधिक वजन उठाने की क्षमता के साथ तैयार किया है. यह ट्रैक्टर 36 एचपी पावर के साथ 2000 आरपीएम उत्पन्न करने वाले 2365 सीसी इंजन में आता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Eicher 333 Tractor के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस जानें...
Eicher 333 के स्पेसिफिकेशन्स
आयशर 333 ट्रैक्टर में 2365 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में SIMPSON, WATER COOLED इंजन दिया गया है, जो 36 हॉर्स पावर जनरेट करता है. यह ट्रैक्टर Oil bath टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस आयशर ट्रैक्टर की पीटीओ 28.1 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 45 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया है, जिसके एक बार भरवाने के बाद किसान लंबे समय तक खेती के काम कर सकते हैं.
आयशर 333 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1650 किलोग्राम रखी गई है, जिसकी मदद से एक बार मे अधिक फसल की ढुलाई करने में मदद मिलती है. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1900 किलोग्राम है, इसे 3450 एमएम लंबाई, 1685 एमएम चौड़ाई और 2200 एमएम ऊंचाई के साथ 1905 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
Eicher 333 के फीचर्स
आयशर 333 ट्रैक्टर में Mechanical स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के अलावा उबड खाबड़ रास्तों पर भी आसान और आरामदायक प्रदान करता है. यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Single / Dual क्लच और Central shift, Partial constant mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया है. यह 36 एचपी ट्रैक्टर 27.65 kmph फॉरवर्ड स्पीड के साथ आता है, जिससे अच्छी गति के साथ काम करने में मदद मिलती है. इस ट्रैक्टर में Oil Immersed /Dry disc ब्रेक्स दिए गए है, जो फिसलन भरी सतह में टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. आयशर 333 ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं.
Eicher 333 की कीमत और वारंटी
इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में आयशर 333 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख से 6.06 लाख रुपये रखी गई है. इस 36 एचपी ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Eicher Tractors अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी देती है.
आयशर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.