Captain 280 DI Tractor: खेतीबाड़ी के लिए ट्रैक्टर को सबसे महत्वपूर्ण मशीन माना जाता है. ट्रैक्टर के साथ किसान खेती के कई बड़े कामों को आसानी से कर सकते हैं. ट्रैक्टर से फसल बुवाई से लेकर फसल की कटाई तक के काम किए जा सकते हैं. अगर आप भी खेती के लिए दमदार मिनी ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए कैप्टन 280 डीआई ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस कैप्टन ट्रैक्टर में आपको 2500 आरपीएम के साथ 28 एचपी पावर जनरेट करने वाला 1290 सीसी इंजन आता है.
कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको Captain 280 DI Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
कैप्टन 280 डीआई की विशेषताएं (Captain 280 DI Specifications)
कैप्टन 280 डीआई ट्रैक्टर में आपको 1290 सीसी क्षमता वाला 2 सिलेंडर में Water Cooled इंजन आता है, जो 28 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है. इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 24 एचपी है और इसके इंजन से 2500 आरपीएम जनरेट होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 19 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. कैप्टन 280 डीआई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC,Cat- II थ्री पॉइंट लिकेंज आती है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर का कुल वजन 1000 किलोग्राम है. कैप्टन स्मॉल ट्रैक्टर को 2625 MM लंबाई और 1240 MM चौड़ाई के साथ 1550 MM व्हीलबेस में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें: 6 साल की वारंटी में शक्तिशाली और दमदार ट्रैक्टर, जो है किसान की पहली पंसद
कैप्टन 280 डीआई के फीचर्स (Captain 280 DI Features)
कैप्टन 280 डीआई ट्रैक्टर में Mechanical / Power (Optional) स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों में काम करते वक्त भी आपको स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर में Single क्लच आता है और इसमें Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर की 28.0 kmph हाई स्पीड रखी गई है. इस मिनी ट्रैक्टर में Dry internal Exp. Shoe (water Proof) ब्रेक्स दिए गए है. यह छोटा ट्रैक्टर Twin Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ में आता है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है. कैप्टन 280 डीआई ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव आता है, इसमें आपको 5.00 x 15 फ्रंट टायर और 9.5 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाता है.
कैप्टन 280 डीआई की कीमत (Captain 280 DI Price)
भारत में कैप्टन 280 डीआई ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 4.79 लाख से 4.80 लाख रुपये रखा गया है. इस कैप्टन 280 डीआई ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस मिनी ट्रैक्टर के 700 घंटे या 1 साल की वारंटी देती है.
कैप्टन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.