RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 30 January, 2024 11:40 AM IST
Captain 223 4WD Tractor Price 2024

Captain 223 4WD Tractor:  कैप्टन कंपनी ट्रैक्टर सेगमेंट में भारत का एक भरोसेमंद ब्रांड बन गया है. कंपनी सालों से किसानों के लिए बेहतरीन क्वालिटी वाले ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. कैप्टन ट्रैक्टर एडवांस टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट फीचर्स के साथ किसानों के बीच काफी लोकप्रिय बने हुए है. अगर आप भी छोटी खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कैप्टन कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर 3000 आरपीएम के साथ 22 HP पावर उत्पन्न करने वाले 952 CC इंजन के साथ आता है.

कृषि जागरण की इस पोस्ट में आज हम आपको Captain 223 4WD Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

कैप्टन 223 4WD की विशेषताएं (Captain 223 4WD Specifications)

कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर में आपको 952 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 22 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर काफी अच्छी क्वालिटी वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. इस कैप्टन ट्रैक्टर का इंजन 3000 आरपीएम उत्पन्न करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में काफी अच्छी क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है. कैप्टन 223 4WD ड्राइव ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता अधिक रखी गई है और इसका कुल वजन 885 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2884 लंबाई, 1080 चौड़ाई और 1470 ऊंचाई के साथ 1500 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें : 60 HP रेंज में 4088 CC इंजन वाला बाहुबली ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

कैप्टन 223 4WD के फीचर्स (Captain 223 4WD Features)

कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर में आपको Hydrostatic स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, इस ट्रैक्टर में 9 Forwad+3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Sliding mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. कैप्टन कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 25.5 kmph रखी है. कैप्टन 223 एक 4 व्हील ड्राइव में आने वाला ट्रैक्टर है, इसमें आपको 5.00 X 12 फ्रंट टायर और 8.00x18 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. कंपनी का यह ट्रैक्टर Oil Immersed ब्रेक्स के साथ आता है, जो खेतों में टायरों पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखता है. इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर में आपको ADDC हाइड्रोलिक, डिफरेंशियल लॉक, सामने से खुलने वाला बोनट, एलईडी लाइट्स फ्रंट और टेल, प्रोजेक्टर हेड लैंप, रबड़ पैड, साइड शिफ्ट गियर्स और रबर मैट के साथ वाइड फ़ुट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.

कैप्टन 223 4WD की कीमत (Captain 223 4WD Price 2024)

भारत में कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.82 लाख से 5.00 लाख रुपये रखी गई है. इस कैप्टन 223 4WD ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. कंपनी ने अपने इस Captain 223 4WD Tractor के साथ 1 साल की वांरटी प्रदान करती है.

कैप्टन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: Captain 223 4WD Tractor price 2024 features captain mini tractor advance technology wala chota tractor
Published on: 30 January 2024, 11:44 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now