Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 4 November, 2024 2:14 PM IST
छोटे किसानों के लिए 20 एचपी में शानदार मिनी ट्रैक्टर (Picture Credit - Captain Tractors)

Captain 200 DI Tractor: कैप्टन ट्रैक्टर्स भारतीय किसानों के लिए एक भरोसेमंद ब्रांड बन गया है. कंपनी के ट्रैक्टर एडवांस टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. कैप्टन ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं, जो कम ईंधन खपत में खेती के ज्यादा काम कर सकते हैं. अगर आप भी छोटी खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर अच्छा विकल्प हो सकता है. इस कैप्टन ट्रैक्टर में 2300 आरपीएम के साथ 20 एचपी पावर जनरेट करने वाला 895 सीसी इंजन आता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Captain 200 DI Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और प्राइस जानें.

Captain 200 DI के स्पेसिफिकेशन्स

कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर में 895 सीसी कैपेसिटी वाला सिंगल सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 20 हॉर्स पावर जनरेट करता है. यह मिनी ट्रैक्टर Wet Type एयर फिल्टर के साथ आता है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 17 एचपी है, जिससे यह ट्रैक्टर लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित कर सकता है. इस छोटे ट्रैक्टर के इंजन से 2300 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस मिनी ट्रैक्टर में 19 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 600 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं. इस ट्रैक्टर का कुल वजन 885 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 2600 एमएम लंबाई और 1065 एमएम चौड़ाई के साथ 1500 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें: छोटे किसानों के लिए 28 एचपी में पावरफुल मिनी ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ!

Captain 200 DI के फीचर्स

कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर में Mechanical/Power (Optional) स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कैप्टन कंपनी का यह मिनी ट्रैक्टर Single क्लच और Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर की 28 kmph फॉरवर्ड स्पीड रखी है. इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर में Dry internal Exp. Shoe (water Proof)/OIB ब्रेक्स आते हैं, जो टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं और फिसलन भरी सतह में ट्रैक्टर को फिसलने से बचाते हैं. इस ट्रैक्टर में Multi Speed PTO टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. कैप्टन कंपनी का यह स्मॉल ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 5.20 X 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर दिए गए है.

Captain 200 DI का प्राइस और वारंटी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में कैप्टन 200 डीआई ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 3.29 लाख से 3.39 लाख रुपये रखा गया है. इस कैप्टन मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Captain Tractors अपने इस ट्रैक्टर के साथ 700 घंटे या 1 साल की वांरटी देती है.

कैप्टन ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: captain 200 di price features best 20 hp compact tractor for small farmers
Published on: 04 November 2024, 02:27 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now