बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान से जुड़ी सभी जानकारी, जानें कब, कैसे और किस प्रक्रिया का करें इस्तेमाल 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 17 September, 2023 12:58 PM IST
super seeder machine

आज हम दुनिया में खाद्यान्न के मामले में दुनिया के अग्रणी देशों की श्रेणी में गिने जाते हैं. इसका कारण है हमारे देश की उन्नत कृषि. लेकिन क्या आपको पता है कि आज भी देश में बहुत से ऐसे किसान हैं जो व्यवस्थित तरीके से खेती करने में सक्षम नहीं हैं. इसका कारण है कि हमारी फसलें अलग-अलग ऋतुओं में अलग-अलग मौसम के अनुसार पैदा की जाती हैं. आज देश में हर फसल के लिए बहुत ही आधुनिक मशीनों का प्रयोग होता है. जिनकी सहायता से हम बीज रोपण  से लेकर उनकी कटाई एवं अन्य काम बड़ी आसानी से कर लेते हैं. लेकिन समस्या तब आती है जब किसान को हर फसल के लिए एक अलग मशीन की जरुरत होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक मशीन में ही कई काम करेगी.

सुपर सीडर मशीन(Super Seeder Machine)

अगर हम बात आज से कुछ समय पहले से बनी हुई सीडर मशीनों की करें तो यह वह मशीन एक निर्धारित फसलों के लिये ही बनी हुई होती थीं. लेकिन यह सुपर सीडर मशीन सबसे पहले तो किसानों के खेत की जमीन को बराबर करती है. साथ ही आप इस एक मशीन से कई अन्य फसलों के बीज को भी रोपित कर सकते हैं. इन फसलों में हम गेंहूँ, मक्का, मूंग, सोयाबीन एवं चना जैसी फसलों की भी बिजाई कर सकते हैं.

किन ट्रैक्टर्स में चलती है यह मशीन

सुपर सीडर मशीन को किसी भी ट्रैक्टर्स में चलाना आसान है. वैसे कंपनी इसको चलाने के लिए 4 फीट से लेकर 9 फीट तक का आप्शन देती है. साथ ही इसे 30 HP से लेकर 60 HP तक के ट्रैक्टर्स के साथ चला सकते हैं. इन सुविधाओं के साथ यह आपके किसी भी ट्रैक्टर्स में बड़ी आसानी के साथ चलाए जा सकते हैं. साथ ही आप एक बार लेने के बाद लगभग हर फसल के लिए बेफिक्र हो जायेंगे.

सब्सिडी की भी होती है सुविधा

अगर आप इस मशीन को खरीदते हैं तो सरकार आपको इस मशीन के लिए 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है. जिससे किसान भाइयों को यह मशीन बहुत ही कम दामों में उपलब्ध हो जाती है. सरकार यह सब्सिडी स्कीम दो भागों में विभाजित करके देती है. इसमें पहला पार्ट वह होता है कि अगर आप यह मशीन खुद के प्रयोग के लिए खरीदते हैं तो सरकार आपको 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराती है. 

यह भी पढ़ें- इस बैटरी ऑपरेटेड स्प्रे गन से कर सकते हैं 10 लीटर में एक एकड़ खेत में छिड़काव

लेकिन अगर आप ग्रुप में या किसी संस्थान या एनजीओ के माध्यम से यह मशीन खरीदते हैं तो आपको सरकार 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराती है.

English Summary: Buy this super seeder machine at only 20 percent cost
Published on: 17 September 2023, 01:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now