Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 22 March, 2024 12:29 PM IST
भारत के 5 सबसे कम डीजल खाने वाले ट्रैक्टर - Top 5 Fuel Efficient Tractors in India

Top 5 Best Mileage Tractor: पहले खेती करने के लिए किसानों को बैलों और मजदूरों की आवश्यकता होती थी, लेकिन आज उपयोग में लिए जानें वाले कृषि यंत्रों और मशीनों ने खेतीबाड़ी को आधुनिक बना दिया है. इन्हीं कृषि उपकरणों में ट्रैक्टर भी शामिल है, जो देश के हर किसान का साथी बन गया है. एक ट्रैक्टर के साथ किसान खेतीबाड़ी के काम और फसल को मंडी तक पहुंचाने जैसे कई कार्यों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप भी खेती के लिए बेस्ट माइलेज ट्रैक्टर (Best Mileage Tractor) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, आज हम आपके लिए भारत के 5 सबसे कम डीजल खाने वाले ट्रैक्टर की जानकारी लेकर आए है, जो कम ईंधन खपत के साथ खेती में अच्छा माइलेज प्रदान करते हैं.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में भारत में टॉप 5 फ्यूल एफिशिएंट ट्रैक्टर (Top 5 Fuel Efficient Tractors in India) के फीचर्स और कीमत जानें.

महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर (Mahindra 275 DI Eco Tractor)

महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर में 2048 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 35 HP पावर जनरेट करता है. इस बेस्ट माइलेज महिंद्रा ट्रैक्टर (Best Mileage Mahindra Tractor) की मैक्स पीटीओ 32 HP है और इसका इंजन 1900 RPM उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर में 45 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है. Mahindra 275 DI Eco Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1200 KG रखी गई है और इसे 1880 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. यह ट्रैक्टर 320 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है.

महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर

इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Disc / Oil Immersed (Optional) ब्रेक्स दिए है. यह महिंद्रा ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 / 12.4 x 28 (OPTIONAL) रियर टायर दिए गए है. भारत में महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर की कीमत (Mahindra 275 DI Eco Tractor Price) 4.5 लाख से 5.00 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी आती है.

ये भी पढ़ें: अब कम समय में खेत की जुताई होगी आसान, जानें खासियत और कीमत

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर (Swaraj FE Tractor)

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर में आपको 2734 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है. इस बेस्ट माइलेज स्वराज ट्रैक्टर (Best Mileage Swaraj Tractor) की मैक्स पीटीओ पावर 32.6 HP है और इंजन 1800 आरपीएम उत्पन्न करता है. यह ट्रैक्टर 48 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. Swaraj 735 FE Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1000 किलोग्राम रखी गई है और इसे 1930 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है.

स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर

कंपनी का यह ट्रैक्टर Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस स्वराज ट्रैक्टर में Oil immersed / Dry Disc ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. यह स्वराज ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की कीमत (Swaraj 735 FE Tractor Price) 5.85 लाख से 6.20 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इस स्वराज ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी आती है.

न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर (New Holland 3230 TX Tractor)

न्यू हॉलैंड का यह ट्रैक्टर 2500 सीसी क्षमता वाले 4 सिलेंडर में शक्तिशाली इंजन के साथ आता है, जो 44 HP पावर के साथ 160.7 NM की टॉर्क जनरेट करता है. इस बेस्ट माइलेज न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर (Best Mileage New Holland Tractor) की मैक्स पीटीओ पावर 38 HP है और इसके इंजन से 2000 RPM उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 46 लीटर कैपेसिटी वाला ईंधन टैंक दिया है. New Holland 3230 TX Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और इसे 1920 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर

कंपनी का यह ट्रैक्टर Power/Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2/8 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में Oil Immersed ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर फोर व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 8.3 x 24 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में न्यू हॉलैंड 3230 टी एक्स ट्रैक्टर की कीमत (New Holland 3230 TX Tractor Price) 8.40 लाख से 8.75 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है. इस न्यू हॉलैंड के साथ 6 साल की वारंटी आती है.

ये भी पढ़ें: 3000 किलो तक वजन उठाने वाला महाबली ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर (John Deere 5050 D Tractor)

इस जॉन डियर ट्रैक्टर में आपको 2900 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर के साथ Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. इस बेस्ट माइलेज जॉन डियर ट्रैक्टर (Best Mileage John Deere Tractor) की मैक्स पीटीओ पावर 42 HP है और इसके इंजन से 2100 आरपीएम उत्पन्न होता है. John Deere 5050 D Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1600 किलोग्राम रखी गई है और इसे 1970 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर

कंपनी ने अपने ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.0 x 16, 8 PR/ 7.5 x 16, 8 PR (Optional) फ्रंट टायर और 14.9 x 28, 12 PR/ 16.9 x 28, 12 PR (Optional) रियर टायर दिए गए है. भारत में जॉन डियर 5050 डी ट्रैक्टर की कीमत (John Deere 5050 D Tractor Price) 7.40 लाख से 8.00 लाख रुपये रखी गई है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी आती है.

आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380 Tractor)

आयशर 380 ट्रैक्टर में 2500 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 40 HP पावर जनरेट करता है. इस बेस्ट माइलेज आयशर ट्रैक्टर (Best Mileage Eicher Tractor) की मैक्स पीटीओ पावर 34 HP है और इसके इंजन से 2150 आरपीएम जनरेट होता है. यह ट्रैक्टर 45 लीटर क्षमता वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है. Eicher 380 Tractor की लिफ्टिंग क्षमता 1650 किलोग्राम रखी गई है और इसे 1910 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.

आयशर 380 ट्रैक्टर

कंपनी का यह ट्रैक्टर Mechanical/Power (optional) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Disc / Oil Immersed (optional) ब्रेक्स दिए गए है. आयशर का यह ट्रैक्टर टू व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में आयशर 380 ट्रैक्टर की कीमत (Eicher 380 Tractor Price 2024) 6.10 लाख से 6.40 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. इस आयशर ट्रैक्टर के साथ 2 साल की वारंटी आती है.

English Summary: best mileage tractor in india top 5 fuel efficient tractors sabse acha mileage tractor
Published on: 22 March 2024, 12:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now