ACE VEER 3000 4WD Tractor: भारत में ACE यानी एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट कंपनी शानदार परफॉर्मेंस देने वाले ट्रैक्टरों के लिए पहचानी जाती है. ACE कंपनी किसानों के लिए किफायती कीमत में अधिक माइलेज और ज्यादा लोडिंग क्षमता वाले ट्रैक्टर पेश करती आई है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ACE कंपनी ने अभी हाल ही में अपने ऐस वीर 3000 4WD ट्रैक्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी का यह एक 267 हॉर्स पावर के साथ आने वाला कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है, जो खेती के बड़े से बड़े कामों को भी आसानी से पूरा कर सकता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में ऐस वीर 3000 4WD ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
ऐस वीर 3000 4WD की विशेषताएं / ACE VEER 3000 4WD Specifications
ऐस वीर 3000 ट्रैक्टर में आपको 1318 CC क्षमता वाला 3 सिलेंडर वाला MVS3L2 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 26 HP पावर और 79.4 की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस वीर ट्रैक्टर का इंजन 2700 आरपीएम उत्पन्न करता है और इसकी सुरक्षा के लिए dry air cleaner with clogging sensor टाइप एयर फिल्टर दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 25 लीटर क्षमता वाले ईंधन टैंक के साथ आता है. ऐस कंपनी ने अपने इस वीर सीरीज वाले ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 600 किलोग्राम रखी गई है और यह 1000 किलोग्राम कुल वजन के साथ आपको देखने को मिल जाता है.
ऐस वीर 3000 4WD ट्रैक्टर को 2710 MM लंबाई, 1170 MM चौड़ाई और 1355 MM ऊंचाई के साथ 1365 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : mBoost टेक्नोलॉजी और 6 साल की वारंटी वाला पावरफुल ट्रैक्टर, इसके 3 ड्राइविंग मोड के साथ अब खेती होगी स्मार्ट
ऐस वीर 3000 4WD के फीचर्स / ACE VEER 3000 4WD Features
ACE VEER 3000 4WD ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. यह वीर ट्रैक्टर 6 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Single टाइप क्लच दिया गया है और यह Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस ऐस ट्रैक्टर में Oil-immersed disc ब्रेक्स दिए गए है, जो खेती के दौरान भी इसरे टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Mechanically Actuated, Hand Operated टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करती है. ऐस वीर 3000 एक 4WD यानी फोर व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है.
इस ACE ट्रैक्टर में आपको 6.00 – 12 फ्रंट टायर और 8.3 – 20 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं. इस ट्रैक्टर में LED DRL गाइड लाइट्स दी गई है, जो गाइड लाइट्स के रूप में कार्य करती हैं. इन ऊर्जा-कुशल LED लाइट्स के अलावा, ये रात के समय दृश्यता में सुधार करने के साथ-साथ सुरक्षा में भी योगदान देती है.
ऐस वीर 3000 4WD की कीमत / ACE VEER 3000 4WD Price
भारत में ऐस वीर 3000 4WD ट्रैक्टर की कीमत अभी सावर्जनिक नहीं की गई है. कंपनी द्वारा इस ट्रैक्टर की कीमत साक्षा करने के बाद आप सबसे पहले इसका प्राइस कृषि जागरण वेबसाइट पर जान सकते हैं. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को छोटे किसानों की आवश्यकता को देखते हुए निर्मित किया है, जिससे किसान कम लागत के साथ अच्छी खेती कर पाएं.
ऐस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.