ACE DI 854 NG Tractor: ऐस कंपनी भारत में शुरूआत से ही किसानों के लिए पावरफुल परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करती आई है. ऐस ट्रैक्टर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो खेती के सभी काम आसानी से पूरा कर सकते हैं. इनकी कीमत कम होनी है, जिस वजह से हर एक किसान अपनी खेती के अनुसार इन्हें आसानी से खरीद सकता है. अगर आप खेती के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो आपके लिए ऐस डीआई 854 एनजी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आता है, जो कम से कम ईंधन खपत करता है.
आइये कृषि जागरण के इस पोस्ट में ऐस डीआई 854 एनजी ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
ऐस डीआई 854 एनजी ट्रैक्टर की विशेषताएं / ACE DI 854 NG Tractor Specifications
ऐस डीआई 854 एनजी ट्रैक्टर में 2858 CC क्षमता वाला 3 सिलेंडर में WATER COOLED इंजन आता है, जो 32 HP पावर और 155 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner With Cooling Sensor टाइप एयर फिल्टर दिया गया है. इस ACE Tractor की मैक्स पीटीओ पावर 27.2 HP है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है. ऐस कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3650 MM लंबाई और 1700 MM चौड़ाई के साथ 1960 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 395 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है और इसकी मिनिमम टर्निंग रेडियस 3020 MM रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 60 एचपी पावर में सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
ऐस डीआई 854 एनजी ट्रैक्टर के फीचर्स / ACE DI 854 NG Tractor Features
ऐस डीआई 854 एनजी ट्रैक्टर के फीचर्स कुछ इस प्रकार से है –
स्टीयरिंग – Mechanical Steering
गियरबॉक्स – 8 FORWARD + 2 REVERSE
क्लच – Dry Type Single
ट्रांसमिशन – Constant Mesh
फॉरवर्ड स्पीड – 2.29 – 27.75 kmph
रिवर्स स्पीड – 2.86 – 11.31 kmph
फ्यूल टैंक – 57 लीटर
लिफ्टिंग क्षमता – 1200 KG
कुल वजन – 1920 KG
ब्रेक्स – DRY DISC Brakes/ OIL IMMERSED Brakes(OPTIONAL)
पावर टेकऑफ - 6 SPLINE
फ्रंट टायर – 6.00 X 16
रियर टायर – 12.4 X 28
ऐस डीआई 854 एनजी ट्रैक्टर की कीमत / ACE DI 854 NG Tractor Price 2024
भारत में ऐस डीआई 854 एनजी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.10 लाख* से 5.45 लाख* रुपये रखी गई है. इस ऐस ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस (ACE Tractor On Road Price) सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. कंपनी अपने इस ऐस ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी प्रदान करती है.
ऐस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.