मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 15 May, 2024 12:58 PM IST
खेती के लिए 45एचपी में बेस्ट ट्रैक्टर

ACE DI 450 Star Tractor: भारत के किसानों के बीच ACE कंपनी के ट्रैक्टर अपनी शानदार परफॉर्मेंस और दमदार इंजन के लिए पहचाने जाते हैं. कंपनी अपने ट्रैक्टरों को किसानों की आवश्यकताओं और उनकी सुरक्षा के अनुसार  निर्मित करती आई है. ACE ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ आते हैं. यदि आप खेती या व्यावासियक कार्यों के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ऐस डीआई 450 स्टार ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम और 45 हॉर्स पावर जनरेट करने वाले 3120 सीसी इंजन में आता है.

आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में ACE DI 450 Star Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

ऐस डीआई 450 स्टार की विशेषताएं (ACE DI 450 Star Specifications)

ऐस डीआई 450 स्टार ट्रैक्टर में आपको 3120 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Direct Injection, Water Cooled, Naturally Aspirated Diesel इंजन देखने को मिल जाता है, जो 45 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Dry Air Cleaner Clogging Sensor टाइप एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल-मिट्टी से बचाएं रखता है. इस ऐस ट्रैक्टर के इंजन से 2000 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 55 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया गया है. ऐस डीआई 450 स्टार ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1200 / 1800 किलोग्राम रखी गई है और इस ट्रैक्टर में Open Centre, ADDC Live हाईड्रॉलिक्स दिए गए है. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2010 किलोग्राम है. ऐस कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3800 MM लंबाई, 1740 MM चौड़ाई और 2370 MM ऊंचाई के साथ 2140 MM व्हीलबेस के निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ

ऐस डीआई 450 स्टार के फीचर्स (ACE DI 450 Star Features)

ऐस डीआई 450 स्टार ट्रैक्टर में आपको Mechanical / Single Drop Arm Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और उबड़ खाबड़ रास्तों पर स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. ऐस का यह ट्रैक्टर 280 MM Dry Type Dual क्लच में आता है और इसमें Direct Rear Axle टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की 2.4 से 31.9 Kmph फॉरर्वड स्पीड और 3.1 से 12.1 kmph रिवर्स स्पीड रखी है. यह ट्रैक्टर Oil / Dry Disk ब्रेक्स के साथ आता है, जो टायरों पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखता है. ऐस डीआई 450 स्टार ट्रैक्टर में टू व्हील ड्राइव दिया गया है, इसमें 6.00 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 13.6 X 28 / 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है.

ऐस डीआई 450 स्टार की कीमत (ACE DI 450 Star Price)

भारत में ऐस डीआई 450 स्टार ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.40 लाख से 6.90 लाख रुपये रखा गया है. इस ऐस डीआई 450 स्टार ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.

ऐस ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: ace di 450 star price features ace 45 hp tractor best for farming
Published on: 15 May 2024, 01:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now