आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका कृषि मशीनीकरण भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण: अशोक अनंतरामन, सीओओ, ACE भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 29 November, 2023 3:29 PM IST
किसानों का मजबूत साथी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ऐस कंपनी भारत में किसानों की पसंद और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार किफायती कीमत में दमदार ट्रैक्टर उपलब्ध करवाती है.ऐस ट्रैक्टर सभी प्रकार की खेती के लिए फायदेमंद होते है और इनकी कीमत कम होने की वजह से इन्हें हर एक किसान आसानी से खरीद सकता है.कंपनी के ट्रैक्टर ईंधन-कुशल इंजन के साथ आते है और इन्हें अनुप्रयोगों के लिए मजबूत बॉडी के साथ निर्मित किया जाता है.कंपनी ने हाल ही में किसानों के लिए एक शक्तिशाली ट्रैक्टर को अपनी रेंज में शामिल किया है.यह ऐस चेतक डीआई 65 ट्रैक्टर खेती के सभी कामों को काफी आसानी से कर सकता है और इसकी अधिक लोडिंग क्षमता किसानों की आय बढ़ाने का काम करती है.

कंपनी का यह ट्रैक्टर 50 HP पावर के साथ आता है और इसमें 4088 CC क्षमता वाला शक्तिशाली इंजन दिया गया है.कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐस चेतक डीआई 65 ट्रैक्टर की सभी विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

ऐस चेतक डीआई 65 ट्रैक्टर की सभी विशेषताएं

ACE कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 4088 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर वाटर कूल्ड, 4 स्ट्रोक डायरेक्ट इंजेक्शन, डीजन इंजन, नेचुरल एस्परेटिड इंजन आता है, जो 50 हॉर्स पावर और 245 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, जिससे यह ट्रैक्टर सभी तरह की खेती के लिए पर्याप्त बन जाता है.इसका इंजन 2200 आरपीएम जनरेट करता है.इस ट्रैक्टर को 3916 MM लंबाई, 1842 MM चौड़ाई और 2245 MM ऊंचाई के साथ 2206 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है.कंपनी के इस ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 400 MM रखा गया है.

ये भी पढ़ें : टैफे ने लॉन्च किए इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन संचालित कॉन्सेप्ट ट्रैक्टर, खेती को बनाएंगे स्मार्ट

कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 45.6 एचपी है, जो इसे खेती के काम आने वाले उपकरण को संचालित करने के लिए पर्याप्त बनाती है.इस ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है, जिसकी मदद से आप एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं.ऐस कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को काफी मजबूत और आकर्षक बॉडी के साथ मार्केट में पेश किया है.कंपनी के इस ट्रैक्टर में 65 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक आता है, जिसकी रिफ्यूलिंग पर आप लंबे समय तक खेती के कामों को कर सकते हैं.

ऐस चेतक डीआई 65 ट्रैक्टर के फीचर्स

कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है.इस ACE कंपनी के ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है.यह ट्रैक्टर 32.27 Kmph की फॉरर्वड स्पीड और 14.04 kmph की रिवर्स स्पीड के साथ आता है.कंपनी के इस ट्रैक्टर में 280 mm डूयल टाइप क्लच दिया गया है.इस ऐस ट्रैक्टर में 88 AH – 12V बैटरी देखने को मिल जाती है.ऐस चेतक डीआई 65 ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed टाइप ब्रेक्स देखने को मिल जाते है, जो फिसलन भरी सतह पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं.

ऐस कंपनी का यह ट्रैक्टर 2WD यानी टू व्हील ड्राइव के साथ आता है.इस ट्रैक्टर में 7-5 x 16 – 8 PR फ्रंट टायर और 14.9 x 28 – 12 PR रियर टायर दिए गए है, जो साइज में काफी बड़े हैं.कंपनी के इस ट्रैक्टर में ड्राई टाईप एयर क्लीनर, आकर्षक मीटर कंसोल, हैवी ड्यूटी ट्रांसमिशन और नेचुरल सैफ्टी स्वीच दिया गया है.

ऐस चेतक डीआई 65 ट्रैक्टर की कीमत

भारत में ऐस चेतक डीआई 65 ट्रैक्टर को लॉन्च किया है, लेकिन इसकी कीमत अभी सार्वजनिक नहीं की है.कंपनी द्वारा इस ट्रैक्टर का प्राइस लॉन्च होते ही आप सबसे पहले इसकी एक्स शोरूम कीमत कृषि जागरण पर देख सकते हैं. इस ऐस ट्रैक्टर को आप पर सीडर, हैप्पी सीडर, लेजर लेवलर, डोजर और लोडर, हार्वेस्टर कंबाइन, हेवी हॉलेज, एमबी प्लो और स्ट्रॉ रीपर के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं.

English Summary: Ace Chetak DI 65 Powerful tractor with 65 HP power that can lift 2000 KG weight know its features
Published on: 29 November 2023, 03:30 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now