Krishi Yantrikaran Yojana: खेती-किसानी में मशीनीकरण के आने के बाद से किसानों की स्थिति में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. कृषि कंपनियों के द्वारा भी किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए-नए मशीनों को तैयार किया जा रहा है और साथ ही भारत सरकार के द्वारा भी कृषि उपकरणों को खरीदने के लिए समय-समय पर योजनाएं भी चलाई जाती हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार ने राज्य के छोटे किसानों को कृषि उपकरणों का लाभ उठाने के लिए कृषि यांत्रिकरण योजना चलाई है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 40 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की इस योजना के लिए हर साल किसानों के आवेदन मांगे जाते हैं.
वहीं, बिहार सरकार ने कृषि यांत्रिकरण योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है. दरअसल, 10 अक्टूबर, 2023 से राज्य के किसानों के लिए कृषि यांत्रिकरण योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
110 कृषि यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी
कृषि यांत्रिकरण योजना में राज्य के किसानों को कुल 110 प्रकार के बेहतरीन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाता है. खेती-किसानी के ये उपकरण खेती के लगभग हर कार्य को सरल बनाने में संभव हैं. जैसे कि- खेत की जुताई, बुवाई, निराई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई और अन्य कई कार्यों को मिनटों में पूरा कर सकते हैं. इन कृषि मशीनों के लिए बिहार सरकार ने वर्ष 2023-24 में करीब 119 करोड़ रुपये के लागत का प्लान तैयार किया है.
10 अक्टूबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राज्य के किसान कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत लाभ पाना चाहते हैं, तो वह 10 अक्टूबर, 2023 से कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर दें. बता दें कि रजिस्ट्रेशन की यह प्रक्रिया 1 महीने यानी की 10 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगी. इस दौरान इच्छुक किसान इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
योजना के लिए जरूरी कागजात
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
ये भी पढ़ें: किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर मिल रहीं खेती की मशीनें, जानें कैसे करें आवेदन
कृषि यांत्रिकरण योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
इस योजना का लाभ पाने वाले इच्छुक किसानों को सबसे पहले बिहार कृषि विभाग पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आपको होम पेज के कृषि यांत्रिकरण योजना विकल्प पर क्लिक करना है.
फिर आपको कृषि यांत्रिकरण योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है.