खेती का काम आसान बनाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने कई कृषि उपकरण व मशीनें ईजाद की हैं, जिससे किसानों का काम तो हुआ ही है साथ में इन कृषि उपकरणों को अपनाकर अच्छी उपज हासिल कर रहे हैं. आधुनिक युग में यह मशीनें किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं. इसी कड़ी में आज हम इस लेख के माध्यम से खेती में उपयोग होने वाले 10 बेहतरीन कृषि उपकरणों व मशीनों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें टैक्टर की सहायता से संचालित करके कृषि में काम आसान बनाया जा रहा है.
कल्टीवेटर
कल्टीवेटर एक कृषि मशीनरी उपकरण है जिसका उपयोग फसल की वुबाई से पहले मिट्टी को मथने और निराई आदि के लिए किया जाता है, जो कि मुख्यत: किसी ट्रैक्टर की सहायता से संचालित होता है. कल्टीवेटर न केवल मिट्टी को हल्का व भुरभुरा करते हैं बल्कि उसे वातित भी कर उसमें नमी भी मिलाते हैं.
हल
किसी भी फसल की बुवाई के लिए हल एक अहम भूमिका निभाता है. हल के लिए आमतौर पर बैलों का सहारा लिया जाता था, जिसमें बहुत वक्त व श्रम लगता था. लेकिन अब खेतों की जुताई के लिए हल उपकरण का उपयोग किया जा रहा है. बता दें कि खेतों में जुताई करने से मिट्टी की ऊपरी परत को पलटती है तथा नए पोषक तत्व ऊपरी सतह पर आते हैं. इसके अलावा जुताई से मिट्टी में हवा का संचार होता है और मिट्टी ढीली हो जाती है, जिससे पौधे को स्थिर रहने में मदद मिलती है.
स्प्रेयर
खेती बाड़ी में फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव भी बहुत जरूरी है, फिर चाहे वो जैविक हो या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव ही क्यों ना हो. इसके लिए बाजार से आप स्प्रेयर खरीद सकते हैं, जिसकी सहायता से किसान आसानी से फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं. स्प्रेयर विभिन्न आकारों में आते हैं, मैन-पोर्टेबल मॉडल से स्व-चालित मॉडल जो ट्रैक्टर के समान होते हैं, जिनका उपयोग बड़े क्षेत्रों में किया जाता है.
होल डिगर
जहां पहले खुदाई करने के लिए मावन बल की आवश्यकता होती थी, वहीं अब कृषि मशीनरी पोस्ट होल डिगर वृक्षारोपण के लिए गड्ढे खोदने, भूमि तैयार करने और खेत की बाड़ लगाने की जरूरतों में सहायता कर रहे हैं. यह छोटे खेतों या बगीचों में जैसे आम, नारियल, अनार, नींबू आदि वृक्ष उगाने के लिए एक अच्छा विकल्प है. पोस्ट होल डिगर एक प्रकार का कृषि उपकरण है जिसमें एक छोटा इंजन होता है जो बिना गैस के चलता है.
ये भी पढ़ेंः कृषि उपयोग में होने वाले 5 बेहतरीन कृषि मशीन, यहां जानिए पूरी जानकारी
कंबाइन हार्वेस्टर
ट्रैक्टर पर लगे कंबाइन हार्वेस्टर वाले हार्वेस्टर कई कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा कर सकते हैं. यह किसानों के लिए अधिक लाभदायक, अधिक उत्पादक प्रदान करते हैं. इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के स्थानों में किया जा सकता है, जिसमें खेत और सूखे और गीले दोनों स्थान शामिल हैं. हार्वेस्टर का इस्तेमाल फसल काटने के लिए भी किया जाता है.