Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 8 August, 2023 3:33 PM IST
Horticulture Crops Machinery

खेती से लाभ पाने के लिए किसानों को सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि कृषि मशीनों का भी इस्तेमाल करना होता है. क्योंकि देखा जाए तो आज के समय में अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए नई उन्नत कृषि उपकरण बेहद मददगार साबित होते हैं.

आज हम अपने इस लेख में बागवानी फसलों की खेती (cultivation of horticulture crops) करने वाले किसानों के लिए पीएयू द्वारा विकसित और मूल्यांकन की गई कुछ कृषि मशीनरी की जानकारी लेकर आए हैं, जो फसल के साथ-साथ खेत की मिट्टी (Farm Soil) के लिए भी बहुत उपयोगी हैं. आइए बागवानी मशीनों (Gardening Machines) के बारे में विस्तार से जानते हैं...

सब्जी ट्रांसप्लांटर (Vegetable Transplanter)

बैंगन, फूलगोभी, पत्ता गोभी, टमाटर आदि की रोपाई के लिए एक वेजिटेबल ट्रांसप्लांटर विकसित किया गया है. मशीन में एक पिकर व्हील टाइप मीटरिंग मैकेनिज्म, एक पानी की टंकी और एक बेड बनाने वाला अटैचमेंट होता है. पौधों को फ्लैपर्स में रखने के लिए मशीन पर प्रत्येक पंक्ति में बैठे दो व्यक्तियों की आवश्यकता होती है. मशीन क्यारियों और समतल सतह दोनों पर रोपाई कर सकती है. हाथ से रोपाई करने की तुलना में 75-80 प्रतिशत तक श्रम की बचत होती है.

सेल फीड नर्सरी के लिए वर्टिकल कप टाइप वेजिटेबल ट्रांसप्लांटर

यह एक दो-पंक्ति अर्ध-स्वचालित सब्जी ट्रांसप्लांटर है जिसमें ट्रे में उठाए गए बैंगन, टमाटर, मिर्च इत्यादि जैसे सेल प्रकार की नर्सरी को ट्रांसप्लांट करने के लिए कप प्रकार मीटरिंग तंत्र है. मीटरिंग इकाई में एक डिस्क पर लगे 5 ऊर्ध्वाधर कप होते हैं. प्लेट की परिधि पर एक कैम लगा होता है जो ऊर्ध्वाधर कपों के खुलने और बंद होने को नियंत्रित करता है. पंक्ति से पंक्ति की दूरी 67.5 सेमी है और पंक्ति की दूरी 30 से 60 सेमी तक समायोज्य है. पौधों की कमी 4% से कम है. मशीन की फ़ील्ड क्षमता 0.27 से 0.37 एकड़ प्रति घंटे तक भिन्न थी. सब्जी नर्सरी की रोपाई में मैन्युअल विधि की तुलना में श्रम की बचत लगभग 85% है.

रोटरी पावर वीडर (Rotary Power Weeder)

यह एक स्व-चालित इंजन संचालित पावर वीडर है जिसे बागवानी और व्यापक पंक्ति वाली फसलों और बगीचों में अंतर-संस्कृति संचालन के लिए विकसित किया गया है. ऑपरेशन की गहराई 4-7 सेमी से भिन्न होती है. फसल के प्रकार के आधार पर मशीन की निराई-गुड़ाई दक्षता 80-94 प्रतिशत तक होती है. क्षेत्र की क्षमता प्रतिदिन 1.5 से 2.5 एकड़ तक होती है.

ट्रैक्टर चालित पिक पोजिशनर (Tractor Drawn Pickup Positioner)

पिक पोजिशनर का उपयोग बगीचों से फलों की कटाई के लिए किया जाता है और पेड़ों की छंटाई के लिए भी किया जाता है. पिक पोजिशनर एक ट्रैक्टर पर लगी हुई मशीन है. इसमें व्यक्ति के खड़े होने के लिए एक चल मंच होता है जिसे फलों की कटाई और छंटाई के लिए 9.60 मीटर (32 फीट) की ऊंचाई तक उठाया जा सकता है. प्लेटफ़ॉर्म को केवल ऊर्ध्वाधर विमान में ले जाया जा सकता है और ट्रैक्टर की स्थिति को बदलकर प्लेटफ़ॉर्म की क्षैतिज गति प्राप्त की जा सकती है. मुख्य बार और ऊर्ध्वाधर बार के बीच एक ट्रैक्टर चालित, डबल एक्टिंग हाइड्रोलिक सिलेंडर स्थापित किया गया है.

वर्टिकल बार को फ्रंट एक्सल का सपोर्ट भी दिया गया है. पिक पोजिशनर के प्रयोग से फलों की तुड़ाई में 75 प्रतिशत श्रम की बचत होती है तथा अंत में फलों की तुड़ाई आसानी से की जा सकती है. किसान श्रम पर निर्भरता कम करने और लाभप्रदता बढ़ाने के लिए उपयुक्तता के अनुसार इन प्रौद्योगिकी को अपना सकते हैं.

English Summary: 4 best agricultural machines for horticulture crop
Published on: 08 August 2023, 03:39 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now