आजकल सिरदर्द होना आम बात है. किसी को ज्यादा होता है तो किसी को कम. सिरदर्द एक ऐसी दिक्कत है जो समय देखकर नहीं आती. सिरदर्द होने के कईं कारण हो सकते हैं.
- टेंशन
- पेट में गैस या अपच
- धूप या गर्मी के कारण
- नशे के कारण
इन सभी कारणों में दो कारण ऐसे हैं जो सिरदर्द की प्रमुख वजह बनते हैं और आमतौर पर लोगों को इन्हीं वजहों से सिरदर्द की शिकायत रहती है. आज इस लेख में हम आपको कृछ ऐसे आसन बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप सिरदर्द से राहत पा सकते हैं.
अनुलोम-विलोम आसन
इस आसन को करना बेहद आसान है. आपको अपनी नाक के पहले छेद से सांस लेनी है और दूसरे से निकालनी है और फिर दूसरे छेद से सांस लेनी है और पहले छेद से निकालनी है. बस, यही प्रक्रिया सुबह और शाम खाली पेट करें. इस आसन को आप 2 मिनट से 5 मिनट तक कर सकते हैं. यह आसन दिमाग की नसों को आराम देता है और स्वास नली को साफ करता है.
भस्रिका प्राणायाम
यह आसन भी बेहद ही सरल है. इस आसन को आप कहीं भी बैठ कर कर सकते हैं. आप किसी ऐसी जगह बैठें जहां आप सहज महसूस करें. अब एक लंबी गहरी सांस भरें और 2 सेंकेंड रोकने के बाद इसे नाक के छोडें. इसी तरह 1 मिनट तक इस आसन को करें. इससे फायदा यह होता है कि यह फेफड़ों, स्वास नली और आंतों को खोल देता है और सर हलका हो जाता है.
यह खबर भी पढ़ें: सिर दर्द का रामबाण इलाज करते हैं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत