Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग के लिए 42 लाख रुपये तक के लोन पर 33% तक की सब्सिडी, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया PM Kisan Yojana Alert: जिन किसानों का नाम लिस्ट से हटा, आप भी उनमें तो नहीं? अभी करें स्टेटस चेक Success Story: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल गौपालक बने असीम रावत, सालाना टर्नओवर पहुंचा 10 करोड़ रुपये से अधिक! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 26 December, 2022 1:54 PM IST
मेंथा के स्वास्थ्य लाभ

मेंथा एक सुगंधित पौधे (Aromatic) की श्रेणी में आता है. भारत में पिपरमिंट का उत्पादन बड़े पैमाने में किया जाता है. मेंथा को पिपरमिंट भी कहा जाता है और मेंथा का वानस्पति नाम मेंथा-पिपरिता है. कई जगहों पर इसे पुदिना भी कहा जाता है. आयुर्वेद में भी मेंथा का जिक्र किया गया है और अभी भी आयुर्वेदिक दवाओं में इसका इस्तेमाल किया जाता है. वर्तमान के परिदृश्य में मेंथा का इस्तेमाल तेल, दवा, दूथपेस्ट, सौंदर्य उत्पाद आदि में किया जाता है. मेंथा का पौधा मात्र 2 से 3 महीनों में तैयार हो जाता है. इसके अलावा मेंथा कई बीमारियों से लड़ने में बेहद कारगर होता है तथा इसमें दर्दनिवारक गुण पाए जाते हैं, जिससे पेट दर्द, सर दर्द व दांत दर्द का खात्मा हो जाता है.  इसके अलावा मेंथा का तेल गठिया जैसी शारीरिक समस्याओं में कारगर है.

मेंथा में मौजूद हैं औषधीय गुण

मेंथा में औषधीय गुणों की भरमार होती है. इसमें मौजूद एन्टीसेप्टीक गुण शरीर में पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं. इसमें एन्टीबैक्टिरीयल, पेनकिलर और एन्टीसेप्टिक आदि गुण दर्द निवारक दवा के तौर पर भी कार्य करते हैं.

सिर दर्द में लाभकारी

लोग अपनी दिनचर्या में बहुत से ऐसे पड़ाव से गुजरते हैं, जिससे तनाव उत्पन्न होता है और सिर दर्द की समस्या उत्पन्न होने लगती है. इसके अलावा मौसम के कारण भी लोगों को सिर दर्द से जुझना पड़ता है. जिसके लिए लोग दवा का रुख करते हैं. बता दें कि पेपरमिंट को पीसकर मस्तक में लगाने से सिरदर्द की समस्या का निवारण होता है और सिर को राहत मिलती है.

मेंथा दांत दर्द में फायदेमंद 

दांत दर्द की समस्या छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक रहती है, जिसके लिए वह दर्द निवारक दवा का सेवन तो करते हैं मगर उसका कुछ खासा असर देखने को नहीं मिलता है. दांत दर्द के लिए घरेलु दवा के तौर पर आप मेंथा/ पिपरमिंट का उकर सकते हैं. इसके पत्तों को दांतों की बीच रखने से दर्द से राहत मिलती है.

सर्दी में पेपरमिंट के लाभ

पयोग 

सर्द मौसम में स्वास्थ्य में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है. सर्द में स्वास्थ्य का खासा ध्यान देने की आवश्यकता होती है. जिसके लिए आप मेंथा को अपने खान पान में शामिल कर सकते हैं. मेंथा के सेवन से आपके पेट को आराम तो मिलेगा ही साथ में इसे भाप के तौर पर इस्तेमाल करने से कफ व खांसी दूर हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः अब मेंथा की खेती के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

 

 

मेंथा से रूकेंगे दस्त

खान पान में थोड़ी सी चूक और इसका खामियाजा आपको दस्त के रूप में उठाना होगा. मेंथा के सेवन से आपके पेट को राहत तो मिलेगी ही साथ में दस्त भी खत्म होंगे. इसके लिए आप मेंथा के पत्तों का काढ़ा बनाकार पी सकते हैं.

English Summary: There are many benefits of eating mentha, it cures many diseases.
Published on: 26 December 2022, 02:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now