इन दिनों लीची का सीजन चल रहा है, इसलिए तमाम बाजारों में आपको लीची बिकते दिख जाएंगे. हालांकि स्वादिष्ट और सेहतमंद लीची और फलों के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर होती हैं, लेकिन इसके खरीदारों में कोई कमी देखने को नहीं मिलती है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लीची बाजारों में गर्मियों के मौसम में 2-3 महीने तक ही मिलता है, इसलिए इन दिनों ज्यादातर लोग बाजारों से अपने साथ लीची जरूर ला रहे हैं.
मगर लीची खाने के शौकीन लोग इसके फलों को खाकर छिलकों को फेंक दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी लीची खाने के बाद इसके छिलकों को फेंकते हैं, तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है. दरअसल, लीची के छिलकों के कई बड़े फायदे हैं, जिसे शायद जानकर आप हैरान हो जाएंगे. तो चलिए लीची के छिलकों के महत्वपूर्ण फायदे जानते हैं.
लीची के छिलकों के फायदे
स्वाद और सेहत से भरपूर फल लीची के छिलके आपके चेहरे को निखारने का काम करती हैं. अब अगर आपके मन में सवाल है कि भला ये कैसे मुमकिन है तो जल्दी से इस लेख को पूरा पढ़ लीजिए...
Lichi face scrub
लीची के छिलकों से फेस स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसे सूखाना होगा. फिर लीची के सूखे छिलकों को मिक्सी की मदद से पीसना होगा. अब इस पीसे हुए पेस्ट में आपको एलोवेरा जेल, चावल का आटा या बेसन और गुलाब जल मिलाना होगा. अब आपका लीची का फेस स्क्रब तैयार हो गया है. इससे अपने चेहरे पर स्क्रब करने से आपकी डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा खूबसूरत हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Litchi Cultivation 2022: लीची की खेती की पूरी जानकारी
पैरों के लिए भी फायदेमंद
एड़ियों का फटना और गंदा होना आम बात है. ऐसे में ज्यादातर महिलाएं इसको साफ करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट लगाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लीची के छिलकों में ऐसे गुण होते हैं जो ना सिर्फ आपकी फटी एड़ियों को ठीक करते हैं, बल्कि इसे साफ और कोमल भी बनाते हैं.
इसके लिए आपको इसका पेस्ट तैयार करना होगा. इसके लिए आपको लीची के छिलके को पीसकर इसमें मुल्तानी मिट्टी, एप्पल साइडर विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाना होगा. पेस्ट तैयार कर इसे अपने फटी और गंदी एड़ियों में 15-20 मिनट तक लगाए रखना होगा. इसके बाद इसे साफ पानी से धुल लें.