आजकल बालों का झड़ना आम हो गया है. इसका मुख्य कारण खारा पानी है. दरअसल, उसमें आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम की मात्रा अत्यधिक होती है. जो बालों को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाते हैं. खारे पानी के कारण बाल इस हद तक झड़ने लगते हैं कि बाद में लोगों को गंजेपन का शिकार होना पड़ता है. अगर आप भी खारे पानी की वजह से बाल झड़ने की समस्या से त्रस्त हैं. तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं. आइए, उनपर एक नजर डालें.
पानी को कर लें फिल्टर
खारा पानी को फिल्टर करके बालों को झड़ने से रोका जा सकता है. इस प्रक्रिया से खारे पानी मे मौजूद आयरन, मैग्नीशियम और कैल्शियम कम हो जाते हैं, जिससे बालों का झड़ना व टूटना लगभग ना के बराबर हो जाता है.
बारिश से दूरी
अगर आपको रोज ना चाहते हुए भी खारे पानी से अपना बाल धोना पड़ता है तो सबसे पहले बारिश से दूरी बनानी होगी. दरअसल, बारिश का पानी बालों में ड्राईनेस बढ़ाने का काम करता है. जिसकी वजह से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. ऐसे में बारिश की पानी से दूर रहकर हेयर फॉल को रोका जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Health Tips: इन उत्पादों में है डेयरी प्रोडक्ट से अधिक कैल्शियम
क्लेरिफाइंग शैंपू
खारे पानी से नहाने के दौरान क्लेरिफाइंग शैंपू लागाएं. यह हेयर फॉल को रोकने का सबसे आसान तरीका है. खारा पानी से बालों में हुई किसी भी प्रकार की समस्या को इस शैंपू से खत्म किया जा सकता है. इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि क्लेरिफाइंग शैंपू को हफ्ते में केवल एक बार ही इस्तेमाल करना है. क्योंकि, इसमें ऐसे केमिकल होते हैं, जिससे बालों को भारी नुकसान भी हो सकता है.
कंडीशनर है जरूरी
खारा पानी बालों को बेहद कमजोर बनाता है. इसलिए बालों को हाइड्रेट रखना बहुत जरुरी है. इसके लिए आप कंडीशनर का उपयोग कर सकते हैं. नहाने के बाद करीब 10 मिनट तक बालों में कंडीशनर लगाना है. इसके बाद उन्हें धो लेना है. ऐसा करने से बाल को झड़ने से रोक सकते हैं.
यह भी जानें- Health tips: पाचन तंत्र ठीक नहीं है, तो अपनाएं ये आसान तरीके, जल्द मिलेगा आराम